‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ (Gangs Of Wasseypur) जैसी फिल्मों में काम कर पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस रीमा सेन (Reema Sen) आज अपना 42वां जन्मदिन मना रही हैं। उनका जन्म 29 अक्टूबर, 1981 को कोलकाता में हुआ था। रीमा सेन को ना केवल हिंदी फिल्मों के लिए बल्कि साउथ के लिए भी जाना जाता है। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है, लेकिन खास पहचान नहीं मिल पाई। इसके बाद उन्होंने शादी का फैसला किया और उनकी किस्मत बदल गई। चलिए रीमा के जन्मदिन के मौके पर आपको उनके बारे में दिलचस्प बातें बताते हैं…
रीमा सेन को इंडस्ट्री की प्रतिभाशाली एक्ट्रेस में गिना जाता है। उन्होंने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत फरदीन खान की फिल्म ”हम हो गये आपके’ से साल 2001 में की थी हालांकि, कोलकाता में जन्मी एक्ट्रेस इससे पहले तेलुगू फिल्म ‘चितराम’ और ‘मिन्नाले’ से तमिल में कदम रख दिया था। उन्होंने अपने करियर में कई बॉलीवुड और साउथ फिल्मों में काम किया है लेकिन, हिंदी में उन्हें पहचान साल 2012 में मिली। ये वो साल रहा, जब मनोज बाजपेयी स्टारर फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ रिलीज हुई थी। इस मूवी में एक्ट्रेस का बंगाली किरदार दुर्गा और मनोज बाजपेयी के साथ केमिस्ट्री आज भी लोगों के जहन में है। इसमें उनका छोटा सा रोल था लेकिन, इससे लोग काफी प्रभावित हुए थे।
‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से पहले ही कर ली थी शादी
‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ रीमा सेन की शादी के बाद रिलीज की गई थी। उन्होंने पहले ही बिजनेसमैन के साथ सात फेरे ले लिए थे। एक्ट्रेस ने बिजनेमैन शिव करन सिंह के साथ शादी की है और इनके रिश्ते को 11 साल पूरे हो गए हैं। एक्ट्रेस साल 2012 में ही एक्टिंग करियर को अलविदा कह दिया था। हिंदी में ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ और तमिल में ‘सत्तम ओरु इरुत्तारइ’ उनकी आखिरी फिल्म रही थी। इसके बाद उन्होंने अपनी फैमिली को टाइम दिया और 2013 में एक बेटे रुद्रवीर को जन्म दिया।
शादी के बाद बदली किस्मत
शादी से पहले रीमा सेन ने कई फिल्मों में काम किया लेकिन, उन्हें इन फिल्मों से खास पहचान नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने बिजनेसनमैन का हाथ थाम शादी कर ली और शादी के बाद जब’गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से अच्छी पहचान मिली तो उन्होंने एक्टिंग करियर को ही छोड़ दिया। इसके बाद उन्होंने परिवार के साथ टाइम बिताना शुरू कर दिया फिर कुछ समय के बाद उन्होंने बिजनेस में कदम रखने के फैसला किया और 2021 में रेस्त्रां एंड बार का कारोबार शुरू किया। इसमें उन्हें सफलता हासिल हुई। वो अपना ये रेस्त्रां गोवा के असगांव में चलाती हैं। उनके इस रेस्त्रां का नाम सुक्खः द इंडियन प्लेटर है। वो इसे पति शिव करन सिंह के साथ मिलकर चलाती हैं। बताया जाता है कि आज वो इससे अच्छी खासा पैसा कमा पा रही हैं।
