Happy Birthday Raashi Khanna: बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस राशि खन्ना (Raashi Khanna) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। आज वो इंडस्ट्री की टॉप हीरोइनों में से एक हैं। उनका जन्म 30 नवंबर, 1990 को दिल्ली (Raashi Khanna Birthday) में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत जॉन अब्राहम की फिल्म ‘मद्रास कैफ’ से की थी। आज वो भले ही एक्टिंग करियर में लोहा मनवा चुकी हैं मगर एक समय ऐसा था जब वो फिल्मों में काम नहीं करना चाहती थीं। बल्कि वो एक आईएएस अधिकारी बनना चाहती थीं। राशि के बर्थडे के मौके पर आपको उनके बारे में बता रहे हैं।
दिल्ली में जन्मी राशि खन्ना पढ़ाई में शुरू से ही अव्वल रही हैं और वो फिल्मों में नहीं बल्कि एक आईएएस अधिकारी बनने का सपना देखती थीं। लेकिन, किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था और आज उनका नाम साउथ की टॉप हीरोइनों में शुमार हैं। राशि ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘मद्रास कैफे’ से की थी। इसमें वो जॉन अब्राहम के साथ अहम भूमिका में नजर आई थीं। इसमें वो रूबी के किरदार में थीं और उनका जॉन संग बोल्ड सीन काफी चर्चा में रहा था। राशि मल्टी टैलेंटेड हैं। वो एक्ट्रेस होने के साथ-साथ राइटर और शानदार गायिका भी हैं। उन्होंने ‘यू आर माई हाई’ और ‘विलेन’ जैसे कुछ गाने भी गाए हैं।
12वीं में किया था टॉप
राशि खन्ना के बारे में एक और बात बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि वो 12वीं क्लास की टॉपर रही हैं। वो बचपन में एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं बल्कि उन्होंने एक कॉपीराइटर के रूप में विज्ञापन क्षेत्र में अपना करियर बनाने का फैसला किया था। लेकिन, आज वो बॉलीवुड से लेकर साउथ तक में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं।
आपको बता दें राशि खन्ना हिंदी के साथ-साथ साउथ में भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने साल 2014 में तेलुगू फिल्म ‘Uhalu Gusagusalde’ से डेब्यू किया था। इसमें उनकी एक्टिंग को लोगों ने काफी पसंद किया था। इसके बाद वो तब सुर्खियों में आईं जब उन्होंने रवि तेजा के साथ फिल्म ‘बंगाल टाइगर’ में रोमांस किया। इसे 2015 में रिलीज किया गया था। बहरहाल, अगर आने वाली फिल्मों की बात की जाए तो वो सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म ‘योद्धा’ में नजर आने वाली हैं। इसकी रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।
खूबसूरती की वजह से ही लूट लेती हैं लाइमलाइट
आपको बता दें कि राशि खन्ना फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और वो खुद से जुड़ी कोई ना कोई पोस्ट शेयर करती रहती हैं। वो इंस्टाग्राम पर खुद से जुड़ी पोस्ट साझा करती हैं। अक्सर अपनी ग्लैमरस और खूबसूरत फोटोज से फैंस का दिल जीत लेती हैं।