साउथ के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) आज अपना 45वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्हें तेलुगु सिनेमा में रिबेल स्टार भी कहा जाता है। पैन इंडिया स्टार प्रभास अपनी एक्टिंग से फैंस के दिलों पर राज करते हैं। लोग उनकी फिल्मों की रिलीज का बेसब्री से इंतजार करते हैं। ‘बाहुबली’ के बाद से एक्टर की फैन फॉलोइंग साउथ के साथ ही नॉर्थ में भी जबरदस्त हो गई। उन्होंने ‘बाहुबली’, ‘बाहुबली 2’, ‘सालार’ और ‘कल्कि 2898 एडी’ जैसी बॉक्स ऑफिस ब्लॉकबस्टर फिल्मों के साथ ही दुनियाभर में अपनी अलग छाप छोड़ी है। वहीं, मेकर्स भी उन पर पानी की तरह पैसा बहाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। ऐसे में आपको उनकी आने वाली फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जिनका 2100 करोड़ का बजट बताया जा रहा है।
प्रभास की फिल्मों की सफलता की एक वजह उनकी फैन फॉलोइंग को भी माना जाता है। खासकर तमिल और तेलुगु में उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। यही वजह है कि वो लगातार हिट फिल्में देते हैं। ऐसे में अब 45 साल के एक्टर के खाते में पांच फिल्में हैं। मेकर्स ने उन पर 2100 करोड़ का दांव लगाया है। चलिए बताते हैं उनकी आने वाली धमाकेदार फिल्मों के बारे में…
कल्कि 2
प्रभास को इस साल साइंस थ्रिलर और माइथोलॉजिकल ड्रामा फिल्म ‘कल्कि 2’ में देखा गया था। इसे 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा प्रदर्शन किया था, जिसके बाद इसके सीक्वल का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। सीक्वल की शूटिंग फरवरी 2025 में शुरू की जाएगी। इसक बजट 700 करोड़ बताया जा रहा है।
सालार 2
‘सालार’ एक हाई-वोल्टेज एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसे प्रशांत नील ने लिखा और निर्देशित किया है। इसमें उनके साथ एक्ट्रेस श्रुति हासन और पृथ्वीराज सुकुमारन को देखा गया था। फिल्म का फर्स्ट पार्ट हिट रहा था, जिसके बाद इसके सीक्वल का फैंस और दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। इस पर काम शुरू हो चुका है और दूसरे पार्ट में प्रभास पृथ्वीराज सुकुमारन से भिड़ते दिखेंगे। इस फिल्म का निर्माण 360 करोड़ के बजट में किया जा रहा है।
स्पिरिट
प्रभास की एक और फिल्म की चर्चा जोरों पर है, जिसका टाइटल ‘स्पिरिट’ है। ये उनकी बहुप्रतिक्षित फिल्मों में से एक है। इसका निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा कर रहे हैं। ऐसा पहली बार होगा जब प्रभास ‘एनिमल’ के डायरेक्टर के साथ काम करते हुए नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का बजट 320 करोड़ रुपए बताया जा रहा है।
वहीं, प्रभास की आने वाली फिल्मों की लिस्ट में एक और फिल्म ऐतिहासिक फिक्शन बताई जा रही है, जो कि 1940 के दशक के सेट पर शूट की जाएगी। ये हनु राघवपुडी का प्रोजेक्ट है। फिल्म का बजट 320 करोड़ है।
द राजा साब
इसके अलावा प्रभास एक्ट्रेस निधि अग्रवाल और मालविका मोहनन के साथ भी दिखाई देने वाले हैं। इसका टाइटल ‘द राजा साब’ है। ये एक रोमांटिक कॉमेडी हॉरर फिल्म है। इसका निर्माण पीपल मीडिया फैक्ट्री द्वारा किया जा रहा है। इसका बजट 400 करोड रुपए बताया जा रहा है।
प्रभास का 1 साल का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
आपको बता दें कि प्रभास के लिए साल 2023 काफी बेहतरीन साबित हुआ। पिछले साल उनकी फिल्म ‘आदिपुरुष’ आई थी, जो कि बुरी तरह से फ्लॉप रही। लेकिन, साल के अंत में उनकी फिल्म ‘सालार’ को रिलीज किया गया, जिसे बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की। इसने 600 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था। वहीं, साल 2024 में प्रभास की एक फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ आई। उसे भी बॉक्स ऑफिस पर अपार सफलता हासिल हुई। इसने दुनियाभर में 1042.25 करोड़ का बिजनेस किया था। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि प्रभास की आने वाली फिल्में बॉक्स ऑफिस का इतिहास बदल पाती हैं या नहीं।