Paresh Rawal Birthday: परेश रावल का 30 मई को जन्मदिन है और वह 68 साल के हो गए हैं। परेश रावल अपनी एक्टिंग से सबके दिलों पर राज करते हैं। चाहे उनका किरदार कॉमेडी हो, एक पिता का किरदार हो या खलनायक की भूमिका क्यों न हो, वह हर रोल को बखूबी निभाते हैं। तीन दशक से अधिक समय से फिल्मों में काम करने वाले परेश एक्टिंग से पहले 9 से 5 की नौकरी किया करते थे। जी हां!एक्टर ने फिल्मों में आने से पहले बैंक में नौकरी की है। जहां वह अपने ही बॉस की बेटी के प्यार में पड़ गए थे।
कम ही लोग इस बारे में जानते हैं कि परेश रावल एक बैंक कर्मचारी थी। वह बैंक ऑफ बड़ौदा में काम किया करते थे। लेकिन इस काम में उनका मन नहीं लगा और वह नौकरी छोड़ एक्टिंग में अपना हाथ आजमाने लगे। लेकिन इस नौकरी के दौरान उन्हें अपने बॉस की बेटी से प्यार हो गया और वह आज उनकी पत्नी हैं।
अपने एक इंटरव्यू में परेशा रावल ने इसके बारे में बताया था। उनकी पत्नी स्वरुप संपत उनके बॉस की बेटी थी। उन्होंने शेयर किया था कि जब पहली बार उन्होंने स्वरुप को देखा था तो उन्होंने कहा था,”ये लड़की मेरी पत्नी बनेगी।” उनके दोस्त ने कहा था कि वह जिस कंपनी में काम करते हैं वह वहां के मालिक की बेटी हैं। ये सुनकर परेश ने कहा था,”किसी की बेटी हो ,बहन हो, मां हो,मैं इसके साथ शादी करूंगा।” ऐसा ही हुआ, परेश ने हार नहीं मानी और स्वरुप से शादी की।
मिस इंडिया रही हैं स्वरुप संपत
बता दें कि परेश रावल ने साल 1975 में स्वरुप संपत को शादी के लिए प्रपोज किया था। इसी दौरान साल 1979 में स्वरुप ने मिस इंडिया कॉन्सटेस्ट में हिस्सा लिया और वह इसे जीत गईं। परेश और स्वरुप ने 12 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 1987 में परिवार की रजामंदी से शादी की थी। दोनों के दो बच्चे हैं।
गौरतलब है कि परेश रावल ने सार 1995 में हिंदी सिनेमा में अपना डेब्यू किया था। उनकी पहली फिल्म ‘अर्जुन’ थी, जिसमें उन्होंने नेगेटिव किरदार निभाया था। एक्टर ने अपने फिल्मी करियर में 270 से अधिक फिल्मों में काम किया है, जिसमें ज्यादातर में उनका रोल नेगेटिव रहा है। लेकिन लोग उन्हें कॉमिक किरदारों में ज्यादा पसंद करते हैं। ‘हेरा फेरी’ में उनके बाबू भाई के किरदार को काफी पसंद किया गया। जिसके बाद इसका दूसरा पार्ट बना और अब इसका तीसरा भाग भी जल्द ही आने वाला है।