सिनेमा जगत में एक से बढ़कर एक एक्टर और एक्ट्रेस हैं। कोई फिल्मों में आने के लिए सड़क पर सोया तो किसी ने गार्ड की नौकरी की। रजनीकांत तो बस में कंडक्टर थे और आज एक सुपरस्टार हैं। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे ही अभिनेता के बारे में बता रहे हैं, जो फिल्मों में आने से पहले गुजर-बसर करने के लिए वेटर का तो कभी सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते थे। ये कोई और नहीं बल्कि एक्टर नास्सर हैं। उन्होंने ना केवल साउथ में बल्कि हिंदी फिल्मों में भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। उन्होंने फर्श से अर्श तक का सफर तय किया है। चलिए बताते हैं उनके बारे में दिलचस्प कहानी।

दरअसल, नास्सर आज अपना 66वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 5 मार्च, 1958 को हुआ था। वो ना केवल एक्टर हैं बल्कि एक जाने-माने निर्देशक भी हैं। मद्रास के चैंगलपट्टू में जन्मे नास्सर का पूरा नाम एम. नास्सर है। उन्होंने बतौर एक्टर अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1985 में तमिल फिल्म से की थी। उनकी पहली मूवी ‘कल्याण अगाथिगल’ थी। नास्सर को फिल्मों का काफी शौक रहा है। वो फिल्मों के इतने शौकीन रहे हैं कि छोटे रोल को पाकर भी काफी खुश होते थे। उनकी खुशी का ठिकाना नहीं होता था।

नास्सर ने भले ही फिल्मों में करियर की शुरुआत कर ली थी। लेकिन, उनके लिए राह अभी भी आसान नहीं थी। फिल्मों में छोटा रोल मिलता था तो काम कर लिया करते थे। आगे के लिए उन्हें कड़ा संघर्ष करना पड़ा था। शुरुआती दिनों में छोटे रोल से घर के खर्चे पूरे नहीं होते थे तो जीविका चलाने के लिए उन्होंने वेटर और सिक्योरिटी गार्ड तक की नौकरी की थी। इस कठिन परिश्रम और उतार-चढ़ाव के बीच उन्होंने कभी अपना हौंसला नहीं हारा। बल्कि डट कर मेहनत करते रहे और सपनों को बुलंदियों तक लाने के लिए काम करते रहे और आज एक सफल अभिनेता के तौर पर जाने जाते हैं।

करियर के शुरुआती दिनों के कठिन परिश्रम के बाद एक समय ऐसा आया जब उन्हें काम मिलने लगे। नई-नई फिल्मों के ऑफर आने लगे। उन्होंने अपने शानदार अभिनय के चलते इंडस्ट्री में पहचान बना ली। फिल्मों के साथ-साथ उन्होंने लोगों को एक्टिंग से दीवाना बना लिया। उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी फिल्म ‘बाहुबली’ से मिली थी। इसमें उनका किरदार ‘बिज्जलदेव’ का था। अगर उनकी फिल्मों की बात की जाए तो उन्होंने तमिल के अलावा हिंदी, तेलुगू, मलयालम और अंग्रेजी फिल्मों में काम किया है। उनकी लोकप्रिय फिल्मों में ‘इरुवर’, ‘रोजा’, ‘वीरम’, ‘खुशी’, ‘अंगरक्षक’, ‘चाची 420’ , ‘रावड़ी राठौर’, ‘बाहुबली’, ‘रमैया वस्तावैया’, ‘थलाइवी’ जैसी बड़ी मूवीज हैं। उन्होंने कई फिल्मों का निर्देशन भी किया है।