Happy Birthday Lisa Ray Life Story: बॉलीवुड फिल्म ‘कसूर’ तो आप सभी को याद होगी। इसमें एक्टर आफताब शिवदासानी और एक्ट्रेस लीजा रे (Lisa ray) की रोमांटिक जोड़ी खूब जमी थी। इसका गाना ‘जिंदगी बन गए हो तुम’ काफी पॉपुलर रहा था। इसमें दोनों स्टार की कमाल की कैमिस्ट्री देखने के लिए मिली थी। एक्ट्रेस लीजा रे 4 अप्रैल को अपना जन्मदिन मना रही हैं। उनका जन्म 1972 के कनाडा में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 16 साल की उम्र में ही कर ली थी। लीजा ने अपनी लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। ऐसे में उनके जन्मदिन के मौके पर आपको उनकी लाइफ के बारे में बता रहे हैं। उनकी जिंदगी में एक समय ऐसा भी आया जब उनके करियर में तबाही आ गई थी और सबकुछ खत्म हो गया था।
सबकुछ अच्छा चल रहा था तभी…
लीजा रे की जिंदगी में उस समय पूरी तरह से बदल गई जब उन्हें दुर्लभ किस्म की बीमारी कैंसर के बारे में पता चला। इस बीमारी के बारे में पता चलते ही एक्ट्रेस को लगने लगा था कि सबकुछ खत्म हो गया है। उनका करियर पीक पर था, अच्छा काम कर रही थीं। बॉलीवुड से लेकर साउथ तक में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा रही थीं। इस बीच कैंसर ने उन्हें पूरी तरह से ही मन से तोड़ दिया था। ये मामला साल 2009 का है। वो मल्टिपल माइलोमा नाम के कैंसर से जूझ रही थीं। मगर, इस मुश्किल दौर में उन्होंने खुद को संभाला और गंभीर बीमारी के सामने मजबूती से खड़ी रहीं और उसका डट कर सामना किया।
हाथ से चले गए कई प्रोजेक्ट्स
लीजा रे ने कैंसर को करीब एक साल में ही हरा दिया था। 2010 में उन्होंने स्टेम सेल ट्रांसप्लांट के जरिए कैंसर को हराने में अपना पहला कदम बढ़ाया था। इस ट्रांसप्लांट के बाद उनका इलाज काफी लंबे समय तक चला था मगर उन्हें बीमारी से राहत जरूर मिलने लगी थी। इस दौरान उन्होंने अपने खाने-पीने का काफी ध्यान रखा था। सबसे बड़ी बात तो ये है कि लीजा को इलाज के दौरान अपना बाल तक हटाने पड़ गए थे। लेकिन वो तब भी नहीं टूटीं। बुरे दौर से गुजरने के बाद भी वो लगातार नॉर्मल जिंदगी के लिए हर संभव प्रयास करती रहीं। यहां तक कि कैंसर की वजह से उन्हें प्रोफेशनल लाइफ में उतार-चढ़ाव देखने पड़े थे। उन्हें कई प्रोजेक्ट्स तक से निकाल दिया गया था।
हालांकि, लीजा रे की जिंदगी में एक समय आया जब खुशियों ने दस्तक दी। उन्होंने साल 2012 में अपने बॉयफ्रेंड जेसन डेह्नी के साथ शादी कर ली थी। फिर इस खुशी में चार चांद तब लग गया जब एक्ट्रेस 2018 में दो जुड़वां बच्चों की मां बनीं। वो सरोगेसी के जरिए मां बनी थीं।
1996 में किया था पहला म्यूजिक वीडियो
लीजा रे ने मॉडलिंग के बाद पहली बार 1996 में एक म्यूजिक वीडियो में नजर आई थीं, जो नुसरत फतेह अली खान का था। इसका टाइटल ‘आफरीन आफरीन’ था। इस गाने के जरिए उन्होंने फैंस के दिलों में अपनी अलग जगह बना ली थी। वो बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ में भी अपनी अदाओं का जादू चला चुकी हैं। साल 1994 में फिल्म ‘ठाकरी डोंगा’ से तेलुगू में एंट्री की थी। फिल्मों के साथ-साथ लीजा रे को उनकी बोल्डनेस और ग्लैमरस के लिए भी जाना जाता है। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ खुद से जुड़े अपडेट्स शेयर करती रहती हैं।