Happy Birthday Katrina Kaif: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina kaif) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। वो अपनी अदायगी के साथ-साथ लुक्स और खूबसूरती को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं। विक्की कौशल से शादी करने के बाद एक्ट्रेस लाइमलाइट में कम ही रहती हैं। कभी-कभार ही उनकी झलक देखने के लिए मिलती है। उन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। कैटरीना 14 साल की उम्र में ही कारनामा कर नाम कमा लिया था। ये सारी बातें उनके जन्मदिन के मौके पर कर रहे हैं। चलिए जानते हैं एक्ट्रेस के बारे में दिलचस्प बातें…

कैटरीना कैफ का जन्म 16 जुलाई, 1983 को हॉन्गकांग के तुरकोट्टे कुल में हुआ था। महज 14 साल की उम्र में वह अपने परिवार के साथ हवाई में सेटल हो गईं थीं। इसके बाद वो लंदन में शिफ्ट हो गई थीं। कैटरीना कैफ के पिता मोहम्मद कैफ कश्मीरी मूल के एक ब्रिटिश बिजनेसमैन थे। इसके साथ ही उनकी मां सुजैन टॉरकेटी ब्रिटिश मूल की हैं। बताया जाता है कि एक्ट्रेस जब छोटी थीं तो उनके मम्मी पापा का तलाक हो गया था। ऐसे में उनकी मां ने ही बतौर सिंगल पैरेंट उनकी और बहन ईशाबेला की परवरिश की है।

2003 में शुरू किया था बॉलीवुड में करियर

वहीं, कैटरीना कैफ के बॉलीवुड करियर की बात की जाए तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2003 में आई फिल्म ‘बूम’ से की थी। उन्होंने पहली ही फिल्म में बोल्ड सीन देकर काफी सुर्खियां बटोरी थी। उनकी इस मूवी को टाइगर श्रॉफ की मां आयशा श्रॉफ ने प्रोड्यूस किया था। कैटरीना को ये फिल्म तब मिली थी जब उन्होंने एक फैशन शो में हिस्सा लिया था। वहीं, डायरेक्टर कायजाद गुस्ताद ने एक्ट्रेस को देखा था और फिर उन्हें ‘बूम’ में कास्ट किया था। हालांकि, उन्हें सलमान खान की फिल्म ‘मैंने प्यार क्यों किया’ से पहचान मिली थी। उन्होंने लगभग दो दशक में ‘हमको दीवाना कर गए’, ‘नमस्ते लंदन’, ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’, ‘जब तक है जान’ और ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ समेत कई फिल्मों में काम किया है।

पहली फिल्म से एक्ट्रेस ने बदला नाम

आपको बता दें कि कैटरीना कैफ ने अपनी पहली फिल्म ‘बूम’ में नाम बदल लिया था। प्रोड्यूसर आएशा श्रॉफ ने उनका नाम Katrina Turquotte से कैटरीना कैफ कर दिया था। इसकी वजह ये थी कि वो भारत के हिसाब से बोलने में आसान है। पहले उनका नाम कैटरीना काजी किया जाना था, लेकिन बाद में उनका नाम कैटरीना कैफ कर दिया गया।

14 साल की उम्र में दिखाया कारनामा, कमाया नाम

कैटरीना कैफ ने 14 साल की उम्र में में ही कारनामा दिखाकर सभी का दिल जीत लिया था। उन्होंने छोटी उम्र में ही मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था और हवाई में ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीतकर नया कारनामा दिखाया था। इससे उन्होंने खूब नाम कमाया था। इसके बाद एक्ट्रेस को एक जूलरी कैंपेन के लिए पहला मॉडलिंग असाइनमेंट मिला था। उन्होंने लंदन में फ्रीलांस मॉडलिंग भी की थी।