Happy Birthday Karishma Kapoor: 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (karishma Kapoor) आज भले ही बड़े पर्दे से दूर हैं। मगर उनकी फैन फॉलोइंग किसी से कम नहीं है। फैंस आज भी उनके एक झलक पाने का बेसब्री से इंतजार करते हैं। एक जमाने में पर्दे पर उनकी और गोविंदा की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था। दोनों ने कइयों फिल्मों में साथ काम किया है। इनकी जोड़ी को पहली बार साल 1993 में आई फिल्म ‘मुकाबला’ में देखा गया था। ऐसे में आपको एक्ट्रेस जन्मदिन के मौके पर उन किस्सों के बारे में बता रहे हैं, जो उनकी जिंदगी से जुड़े हैं।
करिश्मा कपूर और गोविंदा (Karishma Kapoor And Govinda) की फिल्म करने से पहले ही मुलाकात हो चुकी थी। एक्ट्रेस हमेशा से ही खुद को उनकी बड़ी फैन बताती हैं। वो अक्सर गोविंदा पर फिल्माया गया गाना ‘मैं से मीना से ना साकी से’ पर डांस किया करती थीं। वो एक्टर से मिलने के लिए काफी उत्सुक थीं। ऐसे में वो समय आ ही गया जब उनकी मुलाकात गोविंदा से हुई। इस मुलाकात के दौरान गोविंदा ने करिश्मा कपूर से पूछा था कि ‘क्या वो भी एक्ट्रेस बनेंगी?’ जवाब में करिश्मा ने भी ‘हां’ कहा था। इसके बाद एक्टर ने आशीर्वाद देते हुए कहा था कि जाओ तुम बहुत बड़ी एक्ट्रेस बनोगी। इस किस्से का खुलासा खुद करिश्मा ने एक रियलिटी शो में किया था।
अजय देवगन के लिए भिड़ गई थीं रवीना टंडन से
वहीं, करिश्मा और अजय देवगन (Karishma Kapoor And Ajay Devgan) ने भी कई फिल्मों में साथ काम किया है, जिसमें दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था। उन्होंने पहली बार ‘जिगर’ में काम किया था। इसके बाद इनकी जोड़ी 1994 में आई फिल्म ‘आतिश’ में देखने के लिए मिली थी। इसमें इनके साथ एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी लीड रोल प्ले किया था। उन दिनों अजय देवगन और रवीना के डेटिंग की खबरें खूब थीं। लेकिन बाद में ब्रेकअप भी हो गया था।
कहा जाता है कि फिल्म ‘आतिश’ के सेट पर अजय देवगन, करिश्मा कपूर को पसंद करने लगे थे। शूटिंग के दौरान फराह खान एक गाने का डायरेक्शन कर रही थीं। इसमें रवीना और करिश्मा दोनों का शॉट था। इसके एक-दो शूट हो गए थे। इसी बीच रवीना और करिश्मा आपस में झगड़ पड़ी थीं। इस गाने के लिए दोनों ने विग पहना था और मामला इतना बढ़ गया था कि वो एक-दूसरे को उसी विग से मारने भी लगे थे। सेट पर मौजूद लोगों ने इस मामले को शांत करवाया था। अब रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि ये झगड़ा अजय देवगन की वजह से हुआ था।