Happy Birthday Jubin Nautiyal: बॉलीवुड के बेहतरीन सिंगर जुबिन नौटियाल का 14 जून यानी आज 34वां जन्मदिन है। उत्तराखंड के रहने वाले जुबिन भले ही आज फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा नाम बन चुके हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब उन्हें रिजेक्शन झेलना पड़ा था। जुबिन बचपन से ही सिंगर बनना चाहते थे। वह महज 4 साल की उम्र से गाया करते थे। लेकिन जब उन्होंने सिंगर बनना चाहा, दिग्गज गायक सोनू निगम ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था।
सिंगिंग शो में सोनू ने किया था रिजेक्ट
साल 2011 में एक्स फैक्टर में जुबिन नौटियाल ने हिस्सा लिया था। जिसमें सोनू निगम के साथ श्रेया घोशाल, संजय लीला भंसाली जज थे। जुबिन ने फिल्म ‘अंजाना-अंजानी’ का ‘तुझे भुला दिया’ गाना गाया था, जो सोनू को पसंद नहीं आया। उन्हें जुबिन की आवाज में कमी लगी। लेकिन श्रेया और संजय को उनकी आवाज पसंद आई और उन्हें अगले राउंड के लिए सिलेक्ट कर लिया गया।
एआर रहमान ने बदली जिंदगी
अपने एक इंटरव्यू में खुद जुबिन ने बताया था कि एआर रहमान ने उनके करियर को संवार दिया। जुबिन ने बताया था कि वह कई सालों पहले साल 2008 में एआर रहमान से मिले थे। उस वकत वह एक म्यूजिक टीजर ढूंढ रहे थे। रहमान को जुबिन की आवाज बहुत पसंद आई और उन्होंने जुबिन को रियाज करने को को कहा।
सिंगर का कहना है कि ये मुलाकात उनके लिए बहुत फायदेमंद रही। उन्होंने रहमान की बात मानी और रियाज शुरू किया और उसी का नतीजा है कि वह आज जाने माने सिंगर्स में से एक हैं।
जुबिन नौटियाल के गाने
जुबिन नौटियाल अपनी आवाज से गानों में जान डाल देते हैं। इस वक्त रणबीर-श्रद्धा की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ का ‘जादुई’ गाना काफी ट्रेंड में है। इस गाने को जुबिन ने ही गाया है। इसके अलावा ‘बजरंगी भाईजान’ का गाना ‘कुछ तो बता जिंदगी’,’मेरी जिंदगी है तू’,’काबिल हूं’ समेत हिंदी फिल्मों के गाने खूब पसंद किए जाते हैं। इसके साथ ही जुबिन के म्यूजिक वीडियोज भी युवाओं में काफी मशहूर हैं।