Himani Shivpuri Struggle Story: 90 के दशक में आज ही की भांती बॉलीवुड में कई ऐसे कलाकार रहे हैं, जो अपने अनोखे अंदाज और जबरदस्त रोल के लिए जाने जाते हैं। इसमें कइयों को तो उनके रोल से ही पहचाना जाता है। इसमें कई ऐसे कलाकार हैं, जो आज भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं। इसी में एक एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी (Himani Shivpuri) हैं। हिमानी शिवपुरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपने करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय कर स्क्रीन पर एक्टिंग का लोहा मनवाया है लेकिन वो पॉपुलर मां के रोल से हुई हैं।
हिमानी शिवपुरी आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। वो 63 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 24 अक्टूबर, 1960 को देहरादून में हुआ था। उनके पिता का नाम डॉ हरिदत्त भट्ट ‘शैलेश’ है, जो कि एक मशहूर लेखक रहे हैं। एक्ट्रेस को बचपन से ही एक्टिंग का शौक रहा है। अपने फिल्मी करियर में उन्होंने मां, मौसी और बुआ जैसे किरदारों को प्ले किया है और काफी पॉपुलैरिटी हासिल की है। हिमानी ने ना केवल फिल्मों में बल्कि टीवी सीरियल्स में काम किया है। वो 63 साल की उम्र में भले ही फिल्मों में नजर नहीं आती हैं मगर, छोटे पर्दे पर काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में सलमान खान, शाहरुख खान से लेकर करण जौहर और डेविड धवन तक के साथ काम किया है।
कभी काम के लिए दर-दर भटकती थीं हिमानी
हिमानी भले ही 90 के दशक की सफल एक्ट्रेस मानी जाती हैं और आज भी छोटे पर्दे पर एक्टिव हैं मगर, बाकी के एक्टर्स की तरह ही उन्होंने भी अपनी लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। फिल्मी बैकग्राउंड ना होने की वजह से हिमानी शिवपुरी को करियर के शुरुआती दिनों में काम के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। संघर्ष भी उनकी सफलता का हिस्सा रहा है। आज वो जिस मुकाम पर भी हैं। इसके पीछे उनकी कड़ी मेहनत है। हिमानी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो लड़की थीं तो मां चाहती थीं कि वो ज्यादा से ज्यादा घर के कामों में हाथ बंटवाएं। थिएटर की पढ़ाई के बाद घरवालों ने उन्हें बहुत ताने मारे। फिल्मों में करियर बनाने के लिए उन्हें सिर्फ पिता का साथ मिला।
हिमानी ने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए बताया था कि उन्होंने जब NSD से क्वालीफाई किया तो काम नहीं मिलता था और काम की तलाश में दर-दर भटकना पड़ा फिर किस्मत कब तक इम्तहान लेती उन्हें लक और मेहनत के दम पर दूरदर्शन के टीवी शो में एक रोल ऑफर हुआ। वहीं, से उन्होंने टीवी पर करियर की शुरुआत की और फिर फिल्मों में काम करने का मौका मिला और वो पर्दे पर अपने अभिनय का लोहा मनवाने में सफल रहीं।
हिमानी ने देखी है पैसों की तंगी
देहरादून से ताल्लुक रखने वाली हिमानी ने बचपन के दिनों से ही तंगी के माहौल को देखा है। उनके पिता जी स्कूल में मास्टर थे। वहां उन्हें इतने ज्यादा पैसे नहीं मिलते थे, जिससे घर का खर्च ठीक से चल सके। फिर भी पिता को जितना पैसा मिलता था, उसी में घर चलाने की कोशिश होती थी। उनके पिता ने हमेशा से ही कोशिश की कि उनका और उनके भाई की परवरिश में कोई कमी ना रह जाए। एक्ट्रेस ने अपने बचपन में ऐसे भी दिन देखे हैं, जब शादी में जाने के लिए वो कपड़े भी नहीं खरीद पाई थीं। पैसे की कमी की वजह से कपड़े नहीं खरीद पाई थीं। इस वजह से वो खूब रोई थीं।
बहरहाल, अगर हिमानी के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो हाल ही में डिजनी हॉटस्टार पर रिलीज हुए शो ‘आशिकाना सीजन-4’ में नजर आईं। इसके अलावा एक्ट्रेस ‘हप्पू की उलटन पलटन’ में भी दिखाई देने वाली हैं, जो पिछले चार साल से आ रहा है।