Happy Birthday Helen: सिनेमा जगत में आउटसाइडर्स के लिए करियर बनाना कोई आसान बात नहीं है। उन्हें काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। इंडस्ट्री में कई ऐसे एक्टर्स रहे हैं, जिन्होंने बाहर से आकर स्क्रीन पर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। इसी में से एक अभिनेत्री हेलेन रही हैं। म्यांमार के बर्मा जन्मी एक्ट्रेस ने बतौर आइटम गर्ल खूब नाम कमाया। बाद में सलीम खान संग दूसरी शादी करके सेटल हो गईं। लेकिन, उनके लिए सफल अभिनेत्री बनना आसान नहीं था। उन्हें काफी तकलीफों का सामना करना पड़ा। पहले पति के जुल्म बर्दाश्त करने के बाद उन्होंने सलीम से शादी तो कर ली थी लेकिन, सुकून यहां भी नहीं था। इस शादी से सलीम का पहला परिवार काफी नाराज हो गया था और खूब विवाद हुए थे। ऐसे में चलिए बताते हैं एक्ट्रेस को लेकर सलीम खान ने क्या कुछ कहा था।
दरअसल, हेलेन आज अपना 86वां जन्मदिन मना रही हैं। उनका जन्म 21 नवंबर, 1938 को म्यांमार के बर्मा में हुआ था। दूसरे विश्वयुद्ध के बाद वो जंगल के रास्ते भूखे पेट परिवार के साथ पैदल इंडिया आ गई थीं। भारत के कोलकाता में आने के बाद एक्ट्रेस ने परिवार की हालत देखने के बाद वहीं पर नर्स का काम करने का फैसला किया था ताकि दो वक्त की रोटी मिल सके। परिवार की खराब हालत को देखकर उन्होंने नौकरी बदलने का सोचा तो उनकी मुलाकात फेमस बैकग्राउंड डांसर कुकु मोरे से हुई। यहां से वो बैकग्राउंड डांसर बनकर फिल्मों में आ गईं। वो बेहद ही खूबसूरत थीं। अपने टैलेंट के दम पर महज 19 साल की उम्र में बॉलीवुड की पहली आइटम गर्ल बन गईं। उन दिनों वो एकमात्र ऐसी अभिनेत्री थीं, जो बोल्डनेस को लेकर चर्चा में रहीं। बाद में खूबसूरती और टैंलेट के दम पर एक्ट्रेस ने फिल्मों में अच्छा मुकाम हासिल किया।
हेलेन ने की दो शादियां
गौरतलब है कि हेलेन प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में रही हैं। उन्होंने दो शादियां की थी। साल 1957 में उन्होंने 27 साल बड़े डायरेक्टर पीएन अरोड़ा के साथ शादी कर ली थी। उनकी ये शादी 16 साल चली थी। कहा जाता है कि पीएम अरोड़ा एक्ट्रेस पत्नी के पैसों पर ऐश करते थे और उनकी वजह से हेलेन बर्बाद भी हो गई थीं। यहां तक कि नौबत ये आ गई थी कि एक्ट्रेस के पास घर का किराया देने तक के पैसे नहीं थे। पति के जुल्म से तंग आकर उन्होंने रिश्ता खत्म कर लिया था। इसके बाद एक्ट्रेस ने सलीम खान से शादी कर ली थी, जो कि पहले से ही शादीशुदा और तीन बच्चों के पिता थे।
हेलेन ने भले ही सलीम से दूसरी शादी सुकून के लिए की थी, लेकिन शुरू में यहां भी काफी कुछ सहना पड़ा था। सलीम ने परिवार की परवाह किए बिना उनके खिलाफ जाकर हेलेन से शादी कर ली थी। कुछ समय तक तो परिवार ने हेलेन को अपनाया ही नहीं था। सलीम का पहला परिवार उनसे और उनकी इस शादी से काफी खफा रहा था। परिवार हेलेन के खिलाफ था। सलीम खान की इस शादी को लेकर खुद उनकी पहला वाइफ सलमा खान ने एक बार कहा था कि वो इसकी वजह से काफी डिप्रेस और डिस्टर्ब हो गई थीं। सलमान, अरबाज और सोहेल खान तक हेलेन से बात तक नहीं करते थे।
वक्त सबसे बड़ा मरहम होता है- सलीम खान
इसके साथ ही सलीम खान भी हेलेन के साथ अपने पहले परिवार के रिश्ते और बॉन्ड को लेकर बात कर चुके हैं। उन्होंने एक बार उनके रिश्ते को लेकर कहा था कि समय से बड़ा मरहम कुछ नहीं होता है। धीरे-धीरे तीनों भाई और खुद सलमा खान को महसूस हो गया था कि हेलेन उतनी बुरी नहीं हैं, जितना कि वो लोग समझते हैं। सलीम खान ने हेलेन की काफी तारीफ भी की थी और कहा था कि वो सभी का ख्याल रखती हैं। आज सलीम खान और हेलेन के रिश्ते पहले परिवार के साथ अच्छे हैं और हेलेन की पार्टी में सब एक साथ दिखते हैं।