Happy Birthday Fardeen Khan: बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान बीते सालों से बड़े पर्दे से गायब हैं। फिल्मों से दूर फरदीन अपनी पर्सनल लाइफ को खासा एन्जॉय कर रहे हैं। फरदीन अक्सर अपने फैन्स के लिए अपनी बेटी संग तस्वीर साझा भी करते रहते हैं। 1998 में रिलीज हुई फिल्म ‘प्रेम अगन’ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले फरदीन खान आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। फरदीन को सोशल मीडिया पर उनके फैन्स और दोस्त जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। क्या आप जानते हैं कि लाइमलाइट से दूर फरदीन का कभी बॉलीवुड में ऐसा सिक्का चलता था कि दीपिका पादुकोण उनकी बैकग्राउंड मॉडल हुआ करती थीं। फरदीन के जन्मदिन के मौके पर उनके फैन्स इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं।

दरअसल साल 2005 में फरदीन खान ने एक फैशन शो में रैपवॉक किया था। इस शो के शोज टॉपर थे- फरदीन खान। जबकि उनके पीछे बैकग्राउंड मॉडल के तौर पर दीपिका पादुकोण थीं। उस वक्त दीपिका पादुकोण को कोई जानता भी नहीं था। दीपिका पादुकोण ने साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। पहली फिल्म की रिलीज के बाद ही दीपिका पादुकोण की पॉपुलैरिटी में इजाफा हुआ था।

बॉलीवुड में कब किस एक्टर का सितारा चमक जाए, कहा नहीं जा सकता। ऐसा ही कुछ हुआ है दीपिका पादुकोण के साथ। आज दीपिका पादुकोण का नाम बॉलीवुड की सफल एक्ट्रेसेस में शुमार है, जबकि फरदीन खान इंडस्ट्री में कहीं गुम हो गए हैं। बता दें कि फरदीन खान को साल 2000 में रामगोपाल वर्मा की फिल्म जंगल ने पहचान मिली थी। इसके बाद फरदीन ने ‘हम हो गए आपके’, ‘लव तूने क्या किया’, ‘कितने दूर कितने पास’ और ‘ओम जय जगदीश’ जैसी फिल्मों में काम किया। हालांकि सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम साबित हुईं।

फरदीन खान ने एक बार फिर से राम गोपाल वर्मा की 2003 में ‘भूत’ फिल्म में काम किया। फिल्म दर्शकों को खूब पसंद भी आई। इसके बाद साल 2007 में फरदीन ने एक्ट्रेस मुमताज की बेटी नताशा माधवानी से शादी कर ली। शादी के बाद फरदीन ने ‘हे बेबी’ फिल्म में काम किया। यह फिल्म फरदीन के करियर की अंतिम हिट फिल्म साबित हुई। इसके बाद उन्होंने ‘जय-वीरू’, ‘ऑल द बेस्ट’, ‘लाइफ पार्टनर’, ‘दूल्हा मिल गया’ जैसी फिल्मों में काम किया। लेकिन सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई। साल 2010 के बाद फरदीन खान ने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया। अब ऐसी खबरें हैं कि फरदीन खान ‘नो एंट्री’ के सीक्वल में काम कर एक बार फिर से कमबैक करने जा रहे हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)