Deepak Tijori Life Fact: बॉलीवुड में 70-90 के दशक में भी एक से बढ़कर एक एक्टर और एक्ट्रेस रहे हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर अलग ही छाप छोड़ी है। इसमें से कुछ अच्छे मुकाम पर पहुंचे तो कुछ गुमनाम भरी जिंदगी जीने को मजबूर हैं। इसी में से एक ‘आशिकी’ फेम एक्टर हैं। हम राहुल रॉय की बात नहीं कर रहे हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि फिर कौन है? ये कोई और नहीं बल्कि दीपक तिजोरी हैं। वो 62 साल के हो गए हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर आपको उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें बता रहे हैं। आइए जानते हैं…
दीपक तिजोरी बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं। वो ‘नशा’, ‘गुलाम’ और ‘जो जीता वही सिकंदर’ जैसी मूवीज में काम कर चुकी हैं। उन्होंने अपनी लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। उनका फिल्मी करियर भी कुछ खास नहीं रहा है। साथ ही पर्सनल लाइफ कुछ ज्यादा ठीक नहीं रही है। वो धोखे में पत्नी के साथ सालों रहे। उन्होंने शिवानी तोमर नाम की फैशन डिजाइनर संग शादी की थी। इस शादी से उनकी एक बेटी समारा तिजोरी भी है। इनका रिश्ता विवादों से भरा रहा था।
जब खुली वाइफ की पोल…
दीपक तिजोरी को 2017 में पत्नी पक शक हुआ था कि उनका योगा टीचर के साथ अफेयर है। वाइफ ने उन्हें घर से भी निकाल दिया था। इस पर दीपक उनके खिलाफ एक्शन लेना चाहते थे। वो अपने वकील के पास गए। वहां उन्हें केस के दौरान जुटाई गई जानकारी से पत्नी की असलियत के बारे में पता चला और इस सच को जानने के बाद उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई थी। अब वो सच था क्या? चलिए वो भी बताते हैं।
शिवानी ने छुपाई थी पहली शादी की बात
सच ये सामने आया था कि दीपक तिजोरी, जिसे अपनी पत्नी मानते थे। असल में तो वो उनकी वाइफ थी ही नहीं। उसकी शादी पहले ही हो चुकी थी। शिवानी ने उस शख्स को तलाक दिए बिना ही दीपक के साथ शादी कर ली थी और काफी सालों तक वो उनके साथ रही थी। इस दौरान एक्टर को लीगल रूप से जानकारी हासिल हो गई कि शिवानी तो उनकी पत्नी कभी थी ही नहीं।
कहां है दीपक तिजोरी?
बहरहाल, अब अगर दीपक तिजोरी की बात की जाए तो वो अब फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव नहीं हैं। हालांकि, पहले वो पचास से ज्यादा फिल्मों में अभिनय का दम दिखा चुके हैं। इंडस्ट्री में उनकी और आमिर खान की काफी बनती है। इसलिए ही तो मिस्टर परफेक्सनिस्ट ने उन्हें ‘जो जीता वो सिकंदर’ और ‘गुलाम’ जैसी फिल्मों में काम दिलाया था। वहीं, उनकी बेटी की बात की जाए तो वो भी पिता के नक्शे कदम पर हैं। समारा बतौर एक्ट्रेस और डायरेक्टर बॉलीवुड में काम करती हैं।