Bharati Singh: मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह के करियर की शुरुआत साल 2008 के द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के चौथे सीजन से होती है। इसी साल भारती के लिए खास था क्योंकि इसी दौरान कपिल शर्मा ने इस शो के तीसरे सीजन को अपने नाम किया था और ऑडिशन के वक्त ही भारती की कपिल से मुलाकात हुई थी और कपिल ने भारती को देखते ही कहा था कि यह लड़की अच्छा कॉमेडी करती है। आज भारती सिंह किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। इस सफर में उन्होंने कई पड़ाव पार किए और एक टॉप कमेडियन में उनका नाम शुमार हो गया। जिस समय भारती कॉमेडी की शुरुआत की थीं उस समय इस पेशे में सिर्फ मर्द ही हुआ करते थे। कॉमेडी को मेल ओरिएंटेड फिल्ड माना जाता था। तब भारती सिंह ने इस सोच को बदलने का काम किया। उन्होंने लल्ली का किरदार कर ना सिर्फ लोगों को खूब हंसाया बल्कि कॉमेडी की एक नई इबारत लिख डाली।

भारती सिंह ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के चौथे सीजन में 4 फाइनलिस्ट में से एक थीं। किसी वजह से वह इस शो को जीत नहीं सकी लेकिन इसके बाद वह कॉमेडी सर्कस के कई सीजन का हिस्सा रहीं। साल 2009 में ‘कॉमेडी सर्कस का तड़का’, ‘कॉमेडी सर्कस महासंग्राम’, ‘कॉमेडी सर्कस के सुपरस्टार’ और ‘कॉमेडी सर्कस का जादू’ में लोगों को अपने कई किरदारों से खूब हंसाया। इसके साथ ही वह साल 2010 में आई ‘अदालत’ में आरती सिन्हा का किरदार निभाया। भारती सिंह ने एक्टिंग के साथ ही मॉडलिंग भी की। उन्होंने कई फैशन डिजाइनरों के लिए रैंप वॉक किया। साल 2012 में ‘झलक दिखला जा’ में भारती सिंह इस बात को बी लोहा मनवाया कि वह सिर्फ हंसा ही नहीं सकती बल्कि डांसिंग कर लोगों से खड़े होकर तालियां भी बजवा सकती हैं।

इसके साथ ही भारती ने ‘इंडियाज गॉट टैलें’ट और’ कॉमेडी नाइट बचाओ’ को बतौर होस्ट प्रजेंट किया। बॉक्स क्रिकेट लीग (बीसीएल) के दूसरे सीजन के वह चंडीगढ़ क्लब की प्लेयर के तौर भी नजर आईं। साल 2017 में पति हर्ष लिंबाचिया के साथ ‘नच बलिए’ में बतौर प्रतिभागी हिस्सा लिया तो मशहूर टीवी कॉमेडी शो कॉमेडी दंगल की जज की कुर्सी भी संभाली। इन सबके आलाव भारती ने ‘आई कैन डू दैट’, ‘लिप सिंग बैटल’, ‘खतरों के खिलाड़ी’ और फिलहाल ‘द कपिल शर्मा शो’ और’ पति के प्रोडक्शन में चल रहे शो ‘खतरा-खतरा’ में हर्ष के साथ मिलकर लोगों का खूब मनोंरंजन कर रही हैं।

पंजाब के अमृतसर में जन्मी भारती सिंह अपनी फैमिली की तीसरी संतान हैं। भारती की मां नहीं चाहती थी कि तीसरी संतान हो। इसके लिए वह कई दवाईयां भी ली लेकिन आखिर में उन्होंने अपना मन बदल दिया। भारती सिर्फ दो साल की थी जब उनके पिता चल बसे। पिता के जाने के बाद सारी जिम्मेदारी मां पर आ गई। तीनों बच्चों को जैसे-तैसे स्कूलिंग करवाई लेकिन इतने पैसे नहीं थे कि कॉलेज की पढ़ाई तीनों की पूरी करवा सकें। इस स्थिति में बड़े भाई और बड़ी बहन ने भारती के कॉलेज की जिम्मेदारी ली और उनकी उच्च शिक्षा पूरी करवाए। भारती सिंह नेशनल स्तर की शूटिंग और आर्चर खिलाड़ी भी रह चुकी हैं।

पति हर्ष लिंबाचिया के साथ भारती सिंह। फोटो सोर्स-सोशल मीडिया

भारती ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें लगता था कि उनकी कभी शादी ही नहीं होगी। क्योंकि कभी उनसे किसी ने प्यार ही नहीं किया। उनका कहना था कि जोक्स की तो क्वीन थी लेकिन रिलेशनशिप में मैं जीरों थी। फिर मेरी मुलाकात हर्ष से हुई जिन्होंने प्यार को लेकर मेरे सारे विचार बदल दिए। हर्ष और भारती कॉमेडी सर्कस के सेट पर मिले। जहां हर्ष एक जूनियर राइटर हुआ करते थे। एक दिन उन्होंने भारती की स्क्रिप्ट लिखी थी। यहीं से दोनों की दोस्ती हुई और दोनों काफी क्लोज आ गए। एक साल बाद हर्ष ने भारती को एक मैसेज के जरिए प्रपोज किया। उस समय भारती ने कोई जवाब नहीं दिया क्योंकि उनको कुछ समझ नहीं आ रहा था। लाइफ का यह पहला प्रपोजल था। प्रपोजल के दो हफ्ते तक दोनों में कुछ बात तक नहीं हुई थी। फिर हर्ष के कमिटमेंट की वजह से दोनों करीब 7 साल तक रिलेशनशिप में रहे। दिसंबर 2 साल 2017 में दोनों ने एक-दूसरे के हो गए।