भजन गायिका अनुराधा पौडवाल (Anuradha Paudwal) अब भले ही पर्दे से दूर हैं। उनके गाने नहीं आते हैं, मगर उन्होंने 90 के दौर में एक से बढ़कर एक एल्बम दिए हैं। उनकी गायिकी के लोग दीवाने रहे हैं। अनुराधा की एक झलक पाने और गायिकी को सुनने के लिए फैंस आज भी बेकरार रहते हैं। सिंगर के बारे में आज ये सारी बातें उनके जन्मदिन के मौके पर कर रहे हैं। वो 69 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 27 अक्टूबर, 1954 को हुआ था। उन्होंने अपनी आवाज के दम पर इंडस्ट्री में सफलता हासिल की है। अनुराधा ना केवल भजन गायिका रही हैं बल्कि उन्होंने फिल्मों के लिए भी कई हिट गाने गाए हैं। ऐसे में चलिए आपको उनके बारे में दिलचस्प बातें बता रहे हैं।

90 के दशक में अनुराधा पौडवाल का करियर सफलता की उस सीढ़ी पर था, जहां अच्छे से अच्छे सिंगर्स पहुंचने के सपने देखते हैं। उनकी और गानों की पॉपुलैरिटी को लेकर ये कहा जा सकता है कि 90 का दौर उनका रहा है। वो उस दौर की सबसे चर्चित गायिका रही हैं। लोग उन्हें भजन गीतों के लिए जानते थे और पसंद भी करते थे। उन्होंने भले ही फिल्मों के लिए भी गाने गाए मगर वो खुद को कभी भी भक्ति गानों से दूर नहीं रख पाईं। अनुराधा ने फिल्मों में अपनी गायिकी की शुरुआत फिल्म ‘अभिमान’ से की थी, जो 1973 में आई थी लेकिन उन्हें पहचान साल 1976 में मिली थी। अमिताभ बच्चन और जया बच्चन स्टारर फिल्म ‘कालीचरण’ आई थी, जिसका निर्देशन सुभाष घई ने किया था।

1 घंटे में बिके थे 90 हजार से ज्यादा कैसेट्स

अनुरोधा पौडवाल ने पहली बार शिव श्लाक गाया था। उन्होंने इसे एक माइक्रोफोन के सामने गाया था। इसे एसडी बर्मन द्वारा कंपोज किया गया था। इसे ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म ‘अभिमान’ में देखा गया था। फेमस गायिका ने अपने करियर में वो दौर भी देखे हैं, जब उनके एक घंटे के भीतर 90 हजार कैसेट्स बिक गए थे। उन्होंने खुद बताा था कि जब उन्होंने पहली बार देवी गीत ‘आऊंगी आऊंगी अगले बरस मैं आऊंगी’ गाया था तो इस गाने के 90 हजार कैसेट बिके थे। वो भी एक घंटे के भीतर ही। वैष्णों देवी पर गाए गए इस गाने पर फैंस ने भरपूर प्यार लुटाया था। उन्होंने अपने करियर में टी-सीरीज के लिए गाने गाए थे और उनकी खोज का श्रेय भी गुलशन कुमार को ही माना जाता है।

अलका याज्ञनिक संग रहा 36 का आंकड़ा

आपको बता दें कि अनुराधा पौडवाल फेमस सिंगर्स में से एक रही हैं लेकिन इस दौरान सिंगर अलका याज्ञनिक के साथ उनके रिश्ते कुछ ठीक नहीं रहे हैं। इनके बीच विवाद तब गहराया जब अनुराधा से अलका याज्ञनिक (Alka Yagnik) के गाए दो गानों को गवाए गए। वो थे फिल्म ‘दिल’ के गाने। इस फिल्म को आमिर खान और माधुरी दीक्षित के साथ बनाया गया था और इसके सभी गाने हिट हुए थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 1997 के फिल्मफेयर एडिशन में अलका याज्ञनिक ने कहा था कि पौडवाल ने उनके गाने ‘दिल की कलम से’, ‘ये इश्क बड़ा बेदर्दी है’ और ‘ओ रामजी’ को डब किया था। इसके बाद बताया जाता है कि वो इतना खफा हो गई थीं उन्होंने उनके साथ करीब दो सालों तक काम नहीं किया था।