साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। वो अपनी किसी ना किसी फिल्म और अक्सर पत्नी स्नेहा रेड्डी के साथ फोटोज शेयर कर कपल गोल्स देकर चर्चा में रहते हैं। वो इन दिनों अपकमिंग फिल्म ‘पुष्पा: द रूल’ (Pushpa: the rule) को लेकर चर्चा में हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर उनका फर्स्ट लुक पोस्टर और फिल्म का टीजर वीडियो भी जारी किया गया है। ऐसे में उनके बर्थडे के मौके पर आपको बता रहे हैं उनकी इनकम के बारे में। वो केवल फिल्मों से ही बल्कि साइड बिजनेस से भी लाखों-करोड़ों कमाते हैं। उनकी कमाई किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं हैं।
अल्लू अर्जुन ना केवल साउथ में बल्कि हिंदी पट्टी के दर्शकों के भी दिलों पर राज करते हैं। वो रियल लाइफ में काफी लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं। वो साउथ के सबसे अमीर कलाकारों में से एक हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वो एक फिल्म के लिए 125 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वो 350 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। उनके पास 100 करोड़ का घर और 7 करोड़ की वैनिटी वैन के साथ करोड़ों की लग्जरी गाड़ियां भी हैं। इतना ही नहीं उनके पास एक प्राइवेट जैट भी है।
साइड बिजनेस भी कमाते हैं लाखों
‘पुष्पा’ स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) फिल्मों के साथ-साथ साइड बिजनेस भी मोटी रकम कमा लेते हैं। खबरों की मानें तो उनका एक क्लब भी है, जो कि international brewing company M. Kitchen के साथ एसोसिएटेड है। इतना ही नहीं उनके पास हैदराबाद में जुबली हिल्स में 800 जुबली का एक नाइट क्लब और एक रेस्त्रां भी है।
लग्जरी गाड़ियों के शौकीन हैं अल्लू अर्जुन
आपको बता दें कि अल्लू अर्जुन को लग्जरी लाइफ के साथ-साथ लग्जरी गाड़ियों का भी शौक है। वो शानदार कार कलेक्शन के लिए भी जाने जाते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनके पास एक रेंज रोवर वोग और दूसरी Hummer H2 है। इन गाड़ियों की कीमत लाखों में है। इसके अलावा उनके पास जगुआर एक्सजेएल (Jaguar XJL) और वॉल्वो एक्ससी90 टी8 एक्सीलेंस (Volvo XC90 T8 Excellence) जैसी दमदार कारें भी हैं।
घड़ियों के भी काफी शौकीन हैं अल्लू अर्जुन
बात अभी खत्म नहीं हुई। अल्लू अर्जुन को लग्जरी गाड़ियों के साथ-साथ महंगी घड़ियों का भी शौक है। वो अपनी रिस्ट में महंगी घड़ियां भी कैरी करते हैं। उनके पास हबलोत बैंग बैंग स्टील कार्बन, रोलेक्स डेटोना स्टेनलेस स्टील और कार्टियर सैंटोस 100 XL जैसी घड़ियां भी हैं, जिन्हें अक्सर उन्हें पहने हुए देखा जा सकता है।
