डायना पेंटी और अभय देओल की फिल्म ‘हैप्पी भाग जाएगी’ को पाकिस्तान में दिखाए जाने पर बैन लगाया गया है। बताया जा रहा है फिल्म के कुछ सीन को लेकर फिल्म सर्टिफिकेशन बोर्ड ने इसे पाकिस्तान में बैन करने का फैसला किया। फिल्म में दिखाया गया है कि डायना अपनी शादी से भागती और बचते हुए गलती से पाकिस्तान पहुंच जाती हैं।

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक फिल्म ‘हैप्पी भाग जाएगी’ के एक सीन में पाकिस्तानी लीडर मोहम्मद अली जिन्ना (Muhammad Ali Jinnah) की जो तस्वीर दिखाई गई है, जिस पर बोर्ड को आपत्ति है। जिसके बाद बोर्ड ऑफ फिल्म सेंसर्स (CBFC) ने फिल्म पर रोक लगाने का फैसला किया। फिल्म के प्रोड्यूसर आनंद एल राय ने बताया कि बोर्ड को पाकिस्तानी पुलिसवाले की भूमिका पर भी दिक्कत हैं। बता दें फिल्म में पुलिसवाले का रोल पीयूष मिश्रा ने निभाया है। आनंद ने इस फैसले की तुलना लगे रहो मुन्नाभाई से किया, जिसमें महात्मा गांधी के करेक्टर दिखाया गया था।

READ ALSO: डायना पेंटी ने मीका को दिया करारा जवाब, उड़ाया था उनके सरनेम का मजाक

आनंद राय ने बताया कि पाकिस्तान सेंसर बोर्ड ने फिल्म को देखा था और इसे पसंद किया था। वह फिल्म से एक छोटा सा हिस्सा काटने के पक्ष में थे। जिस पर हम सहमत थे। बाद मे बताया गया कि पाकिस्तान की किसी मंत्रालय ने फिल्म पर आपत्ति जताई थी। उन्होंने कहा कि एक फिल्म मेकर के तौर पर मैं सिर्फ इतना चाहता था कि मेरे मूवी ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस तक पहुंचे। फिल्म के डॉयरेक्टर मुद्दसर अजीज हैं। फिल्म में अभय और डायना के अलावा अली फजल और जिम्मी शेरगिल है। इसके अलावा पाकिस्तानी एक्टर मोमाल शेख ने भी फिल्म में काम किया है।