HanuMan Worldwide Box Office Collection Day 3: साउथ एक्टर तेजा सज्जा (Teja Sajja) इन दिनों फिल्म ‘हनुमान’ (HanuMan) को लेकर चर्चा में हैं। इसे 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। मूवी को हिंदी से लेकर तमिल, तलुगू, मलयालम, कन्नड़ भाषा में रिलीज किया गया और सभी इसे काफी पसंद कर रहे हैं। बॉक्स ऑफिस पर भी इसका दबदबा देखने के लिए मिला है। इसके साथ धनुष की ‘कैप्टन मिलर’ और कटरीना कैफ-विजय सेतुपति की ‘मेरी क्रिसमस’ को भी रिलीज किया गया, जो कि कमाई के मामले में इससे पीछे हैं। ‘हनुमान’ के बवंडर में दोनों ही फिल्में नहीं टिक पाईं। ऐसे में चलिए बताते हैं सभी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के बारे में…
सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो तेजा सज्जा स्टारर फिल्म ‘हनुमान’ ने तीन दिनों में इंडिया में 40.15 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। रविवार यानी कि तीसरे दिन इसकी कुल कमाई 15.50 करोड़ रहा। जबकि पहले दिन 8.5 करोड़ और दूसरे दिन 12.45 करोड़ का बिजनेस किया। इसके साथ ही इसका कुल बजट करीब 25 करोड़ बताया जा रहा है। मूवी दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस कर रही है।
कैसा है ‘कैप्टन मिलर’ और ‘मेरी क्रिसमस’ का हाल?
इसके साथ ही अगर धनुष की ‘कैप्टन मिलर’ और विजय सेतुपति-कटरीना कैफ की ‘मेरी क्रिसमस’ के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के बारे में बात की जाए तो ‘कैप्टन मिलर’ ने पहले दिन 8.7 करोड़, दूसरे दिन 7.45 करोड़ और तीसरे दिन यानी कि रविवार को 7.25 करोड़ का बिजनेस किया, जिसके बाद इसका टोटल इंडिया कलेक्शन 23.40 करोड़ पहुंच गया। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इसे मकर संक्रांति की छुट्टी का फायदा मिल सकता है।
वहीं, विजय सेतुपति-कटरीना कैफ की ‘मेरी क्रिसमस’ की बात करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, इस हिंदी फिल्म को पॉजिटिव रिव्यू तो मिले मगर बॉक्स ऑफिस पर इसकी रफ्तार काफी धीमी रही। इसने पहले दिन 2.45 करोड़, दूसरे दिन 3.45 करोड़ और रविवार यानी कि तीसरे दिन 3.75 करोड़ की कमाई की। इसके बाद इसका तीन दिनों का टोटल इंडिया कलेक्शन 9.65 करोड़ पहुंच गया है। बाकी फिल्मों के मुकाबले ‘मेरी क्रिसमस’ का बॉक्स ऑफिस पर काफी खराब प्रदर्शन है।
100 करोड़ के पार महेश बाबू की फिल्म
अब बारी आती है महेश बाबू की फिल्म ‘गुंटूर कारम’ की। ताजा आंकड़ों की मानें तो इसने वर्ल्डवाइड 127 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। इसकी रविवार की कमाई 14.55 करोड़ के करीब रही। जबकि पहले दिन फिल्म ने 41.3 करोड़ और दूसरे दिन 13.55 करोड़ का बिजनेस किया। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि महेश बाबू की फिल्म की कमाई में बंपर उछाल पोंगल के मौके पर मिल सकती है। ऐसे में देखना होगा कि पोंगल के मौके पर उनकी फिल्म कितना कलेक्शन करती है। खैर, सभी पांचों फिल्मों में महेश बाबू की फिल्म टॉप पर है, जो खूब कमाई कर रही है।
