हिंदी से लेकर साउथ फिल्मों में एक्टिंग का दम दिखा चुकीं एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चा में आ ही जाती हैं। वो अपने लुक्स से पर्सनल लाइफ तक को लेकर अक्सर मीडिया में छाई रहती हैं। महीनों पहले एक्ट्रेस अपनी शादी की वजह से हैडलाइन्स में थीं। उन पर आरोप लगा था कि उन्होंने सहेली का घर तुड़वाकर उनके पति के साथ अपना घर बसा लिया। उनका विवादों से पुराना नाता रहा है। इससे पहले एक्ट्रेस पर हार्मोनल इंजेक्शन लेने के आरोप भी लगे थे। इसी बीच अब इस पर उन्होंने अपना रिएक्शन दिया है और बताया कि उनकी मां के लिए ये किसी सदमे से कम नहीं है। चलिए बताते हैं कि हंसिका ने क्या कहा…?
खबरों में अक्सर हंसिका मोटवानी पर हार्मोन्स के इंजेक्शन लेने के आरोप लगते आए हैं। एक्ट्रेस को ‘शाका लाका बूम बूम’ और ‘कोई मिल गया’ में काफी छोटा देखा गया था लेकिन कुछ समय के बाद हंसिका को काफी बढ़ा देखा गया, जिसके बाद उनकी मां पर आरोप लगे थे कि उन्होंने हंसिका को जल्दी बड़ा करने के लिए हर्मोनल इंजेक्शन दिए थे। ऐसे में ये आरोप उन पर और उनकी मां पर हमेशा से ही लगते रहे हैं। इसी बीच अब एक्ट्रेस ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है और कहा कि इसका मां पर गहरा प्रभाव डाला है।
परिवार को पड़ता है फर्क- हंसिका मोटवानी
हंसिका मोटवानी ने हाल ही में इसके बारे में बात की और कहा कि उन्हें इन कहानियों से कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन इससे उनकी मां मोना मोटवानी को इससे ठेस पहुंची है। वो पुराने दिनों को याद करते हुए कहती हैं कि उन्हें याद नहीं है कि उन्हें इससे परेशानी हुई थी। उनको इससे कोई दिक्कत नहीं थी। उनका मानना है कि अगर कोई उनके बारे में बात कर रहा है तो हो सकता है कि वो सबके लिए जरूरी हों लेकिन इस घटना से उनकी मां को काफी ठेस पहुंची थी। हंसिका सबकुछ भूल गईं मगर इस घटना को उनकी मां नहीं भूल पाईं। एक्ट्रेस कहती हैं कि सोशल मीडिया अगर कुछ कहने की स्वतंत्रता देता है तो इसका मतलब ये नहीं कि कोई कुछ भी बोल सकता है। लोग जो भी बोलते हैं इससे सिर्फ एक इंसान को नहीं बल्कि पूरे परिवार को फर्क पड़ता है।
इन फिल्मों में नजर आएंगी हंसिका मोटवानी
अगर हंसिका मोटवानी के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो उनकी पाइपलाइन में कई मूवीज हैं। वो साउथ फिल्मों में दिखाई देने वाली हैं। ‘माय नेम इज श्रुति’, ‘105 मिनट’, ‘राउडी बेबी’, ‘गंधारी’ और ‘गार्जियन’ जैसी फिल्में रिलीज होने वाली हैं।