मध्यप्रदेश सरकार ने फिल्म ‘हमारी अधूरी कहानी’ को आज प्रदेश में मनोरंजन कर से मुक्त करने की घोषणा की। इस फिल्म में विद्या बालन और इमरान हाशमी ने अभिनय किया है।

प्रदेश सरकार की आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार राज्य शासन ने 12 जून को रिलीज होने वाली फिल्म ‘हमारी अधूरी कहानी’ को मनोरंजन कर से छूट प्रदान की है। इस रोमांटिक फिल्म के निर्माता प्रसिद्ध फिल्म निर्माता महेश भट्ट तथा निर्देशक मोहित सूरी हैं।

PHOTOS: ‘Hamari Adhuri Kahani’ को लेकर संकोच में राजकुमार राव? 

अभिनेत्री विद्या बालन और निर्माता महेश भट्ट ने कुछ दिन पहले यहां मुख्यमंत्री निवास पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह से सौजन्य भेंट की थी।

विज्ञप्ति के अनुसार सिनेमाघर की स्वामी द्वारा इस अधिसूचना के जारी होने के दिनांक से पूर्व में प्रचलित प्रवेश की दर को उतनी ही सीमा तक कम किया जायेगा, जितनी राशि की छूट प्रदान की गयी है।