फिल्म निर्माता मोहित सूरी की आगामी फिल्म ‘हमारी अधूरी कहानी’ को सेंसर बोर्ड ने ‘यू’ प्रमाणपत्र दिया है।
फिल्म में इमरान हाशमी, विद्या बालन और राजकुमार राव मुख्य भूमिकाओं में हैं और यह 12 जून को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।
सूरी ने एक बयान में कहा, ‘‘मेरी फिल्म एक पारिवारिक फिल्म है। यह प्यार और हसरत के बारे में है। यह एक पुरुष और महिला के बीच प्यार के मतलब को जानने का सवाल करती है क्योंकि मेरी फिल्म एक शादीशुदा महिला के पति के लापता हो जाने पर उसके एक व्यक्ति से प्यार करने को दिखाती है।’’
PHOTOS: विद्या बालन कैसे बनीं फूल बेचने वाली?
निर्देशक की इससे पहले आखिरी फिल्म ‘एक विलेन’ थी।