दिवाली पार्टी के बाद इन दिनों सभी सेलेब्स हैलोवीन के फन फेस्टिवल को भुनाने में बिजी हैं। इंस्टाग्राम पर तमाम सेलिब्रिटीज की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। सोनम कपूर, प्रीति जिंटा के बाद अब सनी लियोनी की हेलोवीन सेलिब्रेशन की तस्वीरें सामने आई हैं। हाल ही में सनी लियोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर पति डेनियल संग ताजा तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीर में सनी लियोनी पहचान में नहीं आ रही हैं। सनी ने फोटो को पोस्ट कर कैप्शन को स्पेनिश लैंग्वेज में लिखा है। उन्होंने लिखा, ‘शुभ रात्रि दोस्तों मेरा नाम फ्रेडा है!’ तस्वीर को फैंस को इंप्रेसिव लग रही है। इसमें कोई संदेह नहीं है फ्रेडा के अवतार में सनी लियोनी बेहद ग्लैमरस दिख रही हैं।

हसबैंड संग एक अन्य तस्वीर शेयर कर सनी ने लिखा, ”Happy Halloween Goals And Goblins!! love frida and Sid!!” हैलोवीन के लिए फोटोशूट के लिए सनी ने व्हाइट कलर का फ्लोरल टॉप और रेड कलर का लॉन्ग स्कर्ट कैरी किया। लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए उन्होंने बेल्ट और श्रग का सहारा लिया। आंखों के मेकअप में सनी लियोनी एक दम बदली हुई दिख रही हैं। वहीं डेनियल ने स्किनी सिल्वर टी के साथ डेनिम की हाफ जैकेट पहनी। सिर पर उन्होंने पिंक कलर के बिग को कैरी किया। इस लुक में सनी के पति काफी फनी दिख रहे हैं।

सनी लियोनी अक्सर अपनी हॉट तस्वीरों को लेकर चर्चा में रहती हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने बेटी संग यलो लुक में तस्वीर पोस्ट की थी, जो इंटरनेट पर काफी वायरल हुई थी। बात अगर वर्कफ्रंट की करें तो सनी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म Motichoor Chaknachoor में बिजी हैं। फिल्म 15 नवंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दिकी, आथिया शेट्टी, विभा छिब्बर, नवनी परिवार भी नजर आने वाली हैं।

इसके अलावा सनी लियोनी अब क्रिकेट वर्ल्ड में भी दस्तक देने वाली हैं। उन्हें आगामी होने वाली टी10 लीग के दौरान दिल्ली बुल्स को प्रमोट करते नजर आएंगी। बता दें कि सनी लियोनी को दिल्ली बुल्स का ब्रांड एंबेसडर बनने का मौका मिला है। टीम के को-ऑनर का कहना है कि सनी को यह मौका इसलिए दिया गया है क्योंकि उन्हें किसी भी काम को न करना नहीं आता है और उनकी फैंस फॉलोइंग भी अच्छी है।