बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर के फैन्स को यह खबर शायद अच्छी न लगे क्योंकि यह खबर है उनकी आने वाली फिल्म ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ के सेट पर उनके लापरवाह बर्ताव को लेकर। स्पॉटबॉयई डॉट कॉम के मुताबिक हाफ गर्लफ्रेंड के निर्देशक मोहित सूरी के साथ अर्जुन की बहस हो गई। मामला कुछ ऐसा था कि मोहित और अर्जुन में पार्टियों और फिल्म में बार-बार करने पड़ रहे रीटेक्स के चलते बहस हो गई। यदि यह मामला सिर्फ सेट पर लेट पहुंचने का होता तो शायद अर्जुन इस मामले को इगनोर भी कर देते, लेकिन यह मामला कुछ ज्यादा ही खिंच गया।

खबरें कुछ ऐसी भी हैं कि यह सब कुछ दिल्ली में फिल्म के फर्स्ट शेड्यूल पर पार्टी के मूड में 1 लाख रुपए प्रतिदिन खर्च कर दिए। बता दें कि अर्जुन बहुत ही सोशल किस्म के इंसान हैं और उन्होंने इस पार्टी में रणबीर कपूर के कजिन अरमान जैन और अपनी बाकी दोस्तों को 5 सितारा होटल में पार्टी के लिए बुलाया। उन्होंने यहां पर रात भर पार्टी की जो कि अगली दो रातों तक चली।

READ ALSO: Half Girlfriend के सेट पर घायल हुईं श्रद्धा कपूर

इतना ही नहीं अर्जुन कपूर के अपने अनियमित स्लीपिंग शेड्यूल के चलते सेट पर उनका ध्यान भंग हो रहा था जिसकी वजह से मोहित को बार-बार रीटेक्स लेने पड़ रहे थे जो कि शूटिंग को लेट कर रहा था। कुछ देर बाद जब अर्जुन को इस बात का अहसास हुआ कि वह अपना बेस्ट नहीं दे पा रहे हैं तो उन्होंने इसका गुस्सा एक सीनीयर डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी पर निकाल दिया। क्या अर्जुन गलती किसी की और गुस्सा किसी और पर।