Hina Khan, hacked movie trailer: बिग बॉस फेम हिना खान टीवी इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं। जल्द ही हिना फिल्म हैक्ड से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। हाल ही में हिना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया है। मोशन पोस्टर में हिना रोमांटिक अंदाज में बोल्ड सीन देते हुए नजर आ रही हैं। हिना ने कैप्शन में लिखा कि प्राइवेसी एक मिथ है। छुपने की कोई भी जगह नहीं है।
हिना की अपकमिंग फिल्म को लेकर हिना के अलावा फैंस भी काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने हिना के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है कि बहुत ही शानदार ट्रेलर के लिए इंतजार नहीं हो रहा। वहीं एक अन्य यूजर ने हिना को बधाई देते हुए लिखा कि हमें इस बार कुछ नया देखने को मिलने वाला है। वहीं हाल ही में एक प्रमोशनल कार्यक्रम के दौरान हीना ने कहा था कि उन्हें लगता है कि वो सही रास्ते पर हैं।
हिना ने कहा मैं हमेशा कहती हूं कि लाइफ में विविधता होनी चाहिए, जिसे मैं अपने दर्शकों के सामने पेश कर सकूं। इसलिए हमेशा मेरी कोशिश रहती है कि मैं सिर्फ टेलीविजन या फिल्मों से ही नहीं चिपकी रहूं कुछ नया भी करूं।
मालूम हो कि हिना ने ‘डैमेज 2’ वेब सीरीज के माध्यम से डिजिटल दुनिया में कदम रखा था। साइकोलॉजिकल क्राइम ड्रामा वेब सीरीज में हिना ने एक सीरियल किलर की अपनी भूमिका के लिए खूब वाहवाही बटोरी थी। वहीं इसके पहले सीजन में अमृता खानविलकर नजर आई थीं।
बता दें कि विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित फिल्म हैक्ड 7 फरवरी 2020 को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में हिना खान के अलावा रोहन शाह, मोहित मल्होत्रा और सिड मक्कर भी अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। हिना न केवल बेहद चर्चित चेहरों में से एक रही हैं, बल्कि टेलीविजन इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्रियों में भी हिना का नाम शुमार होता है। हिना अब फिल्म हैक्ड के जरिए बॉलीवुड पर राज करने के लिए भी बिल्कुल तैयार हैं।