ये रिश्ता क्या कहलाता से टीवी जगत में लोकप्रियता हासिल करने वाली टेलेविजन एक्ट्रेस हिना खान अब जल्द ही बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली हैं। हाल ही में हिना खान की डेब्यू फिल्म Hacked की रिलीज डेट भी कनफर्म हो चुकी है। इस बात की जानकारी भी खुद हिना ने अपने सोशल अकाउंट पर फिल्म के सीन के साथ शेयर कर दी है। हिना ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्हे साथ फिल्म निर्देशक विक्रम भट्ट नजर आ रहे हैं। हिना ने बताया कि उनकी आने वाली फिल्म 31 जनवरी 2020 को रिलीज होगी। फिल्म की कहानी साइबर क्राइम पर आधारित है।

Hacked में दिखाया जाएगा कि जब किसी का पर्सनल डेटा गलत हाथों में पड़ जाता है तब क्या-क्या घटित हो सकता है। Hacked की एक्ट्रेस हिना को लेकर निर्देशक विक्रम भट्ट का कहना है कि हिना के वह अपनी डेब्यू में काफी ग्लैमरस अवतार में नजर आने वाली हैं। फिल्म में उनका किरदार एक फैशन मैगजीन की एडिटर का है। इस मूवी में हिना के अलावा रोहन शाह, मोहित मल्होत्रा, सिड मक्कर जैसे कलाकार भी लीड किरदारों में नजर आएंगे।

जम्मू कश्मीर की रहने वाली हिना टीवी पर न सिर्फ अभिनय की लेकर चर्चा में रहती हैं बल्कि वह अपने स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर भी फैंस का ध्यान आकर्षित करती हैं। हिना रियलिटी शो बिग बॉस में भी नजर आ चुकी हैं। वह बिग बॉस 11 की फर्स्ट रनरअप रह चुकी हैं। इसके अलावा खतरों के खिलाड़ी सीजन 6 में भी वह पार्टीशिपेट कर चुकी हैं। हिना ने टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ में कोमोलिका के किरदार के जरिए भी दर्शकों को इंप्रेस किया है। टीवी पर आदर्श बहू के किरदार में भी हिना ने खूब दर्शकों को मोहा लेकिन फिल्म में वह लोगों को कितना पसंद आती हैं यह तो वक्त ही बताएगा। हिना अपनी पहली फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।