‘सरदार जी 3’ फिल्म में हानिया आमिर को लेकर विवाद चल रहा है और इसे लेकर दिलजीत दोसांझ को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। फिल्म को भारत में बैन कर दिया गया तो इसे बाकी देशों में रिलीज करने का फैसला लिया गया, जिसके कारण दिलजीत दोसांझ को गद्दार तक कह दिया गया और उनके बायकॉट की मांग होने लगी। पहले मीका सिंह ने बिना दिलजीत का नाम लिए एक क्रिप्टिक पोस्ट लिखा था अब कुछ ऐसा ही गुरु रंधावा ने भी किया है। उनके पोस्ट को देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने दिलजीत दोसांझ के बायकॉट को झूठी कहानी बताया है।
दरअसल ये मामला 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान और भारत के बीच पैदा हुए तनाव से जुड़ा है। इस घटना के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों को बैन कर दिया गया है और दिलजीत दोसांझ की फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर हैं। ऐसे में फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग हो रही है और बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। दिलजीत दोसांझ ने अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि अगर फिल्म को रिलीज नहीं किय़ा जाएगा तो निर्माताओं को भारी नुकसान होगा। साथ ही उन्होंने कहा है कि ‘सरदार जी 3’ की शूटिंग पहलगाम हमले से पहले हुई थी। ऐसे में उनके इस बयान की भी निंदा हो रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…
गुरु रंधावा का पोस्ट
हालांकि, लोकप्रिय गायक गुरु रंधावा ने अब एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, “जब पीआर टीम टैलेंट से ज्यादा टैलेंटेड हो, तो विवाद रोजमर्रा की दिनचर्या का हिस्सा बन जाते हैं। वह दिन नजदीक है जब हमारे लोग अपनी आंखें खोलेंगे और सच्चाई जानेंगे। LOL. हर महीने की पहली तारीख को बम गिराए जाते हैं। भगवान फर्जी पीआर और कलाकारों को आशीर्वाद दें।”
गुरु रंधावा की पोस्ट पर कई लोगों के रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ” दिलजीत दोसांझ की पीआर नौटंकी। पिछली बार उन्होंने पंजाब लिखा था। मुझे लगा कि उन्होंने गलती से ऐसा कर दिया। वो जानते हैं कि प्रासंगिक कैसे बने रहना है। उनके दर्शक विदेशों में बहुत बड़े हैं। शुद्ध व्यवसायी। आज के समय में एपी ढिल्लों, करण औजला और गुरु रंधावा सभी उन्हें पसंद नहीं करते हैं। वे खुले तौर पर उनके खिलाफ आ गए हैं। वो जानते हैं कि आपको एक इमोशनल कार्ड खेलना है, शातिर दिमाग वाला आदमी।”
मीका सिंह ने भ दिलजीत दोसांझ की आलोचना की है। मीका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “देश पहले…भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते कुछ ठीक नहीं चल रहे हैं फिर भी कुछ लोग गैर जिम्मेदाराना तरीके से काम कर रहे हैं। जब देश के हित की बात तो एक्टर्स और प्रोड्यूसर्स को दो बार सोच लेना चाहिए और फिर सोच-समझकर कोई कंटेंट जारी करना चाहिए। खासकर उसे, जिसमें पाकिस्तान के आर्टिस्ट हों।” पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…