पंजाबी एक्टर और सिंगर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) अपनी बेहतरीन गायिकी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट गाने दिए हैं। इन दिनों वो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कुछ खट्टा हो जाए’ को लेकर चर्चा में हैं। इसके जरिए वो पहली बार एक्ट्रेस सई मांजरेकर के साथ स्क्रीन पर रोमांस करते हुए नजर आने वाले हैं। बीते दिन ही इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी,जिसमें बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने शिरकत की थी। ऐसे में गुरु रंधावा मूवी के प्रमोशन में भी बिजी हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी लव लाइफ को लेकर खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि कैसे वो एकतरफा प्यार में थे और दौलत-शोहरत ना होने की वजह से ही गर्लफ्रेंड ने भी साथ छोड़ दिया था। चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कहा।

दरअसल, गुरु रंधावा फिल्म ‘कुछ खट्टा हो जाए’ के प्रमोशन के लिए इंस्टेंट बॉलीवुड पहुंचे। उनके साथ एक्ट्रेस सई मांजरेकर भी थीं। दोनों ने इस दौरान फिल्म और जिंदगी से जुड़ी मजेदार बातें की, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस इंटरव्यू में गुरु रंधावा और सई मांजरेकर से पूछा जाता है कि उनकी जिंदगी में कभी कुछ ऐसा रहा है जब वो प्यार में रहे थे और कोई दिक्कत आई हो कि कुछ खट्टा हो गया? इस सवाल पर पंजाबी सिंगर ने रिएक्शन दिया, ‘मेरी लव लाइफ में सबकुछ ही खट्टा था। क्योंकि आगे से प्यार ही नहीं था। मैं ही करता रहता था और जब तक मुझे वो पता चला तो वो खटास मीठे में बदल ही नहीं पाती। मुझे वो प्यार ही आगे से रिसीव नहीं हुआ।’

इस पर गुरु रंधावा से फिर पूछा गया कि कोई तो होगा कि जिससे उन्हें प्यार हुआ होगा। इस पर एक्टर-सिंगर ने कहा कि उन्हें फिर से प्यार हो गया था लेकिन, इस बार दूसरी तरफ से ज्यादा प्यार था। ये तब हुआ जब वो स्टार बन गए। गुरु इसे अपना अच्छा कर्म मानते हैं। हालांकि, उनकी ये लव स्टोरी आगे नहीं बढ़ी।

गर्लफ्रेंड ने किया था रिजेक्ट

आपको बता दें कि गुरु रंधावा ने एक बार कपिल शर्मा के शो में पर्सनल लाइफ को लेकर खुलासा किया था कि उनकी लव लाइफ कुछ खास नहीं रही थी। उनकी लव स्टोरी हैप्पी एंडिंग वाली नहीं थी। गुरु ने बताया था कि उन दिनों वो स्टार नहीं थे। उनके पास ज्यादा पैसे नहीं थे फिर भी उन्होंने गर्लफ्रेंड के लिए एक गाना ‘बन जा तू मेरी रानी’ गाया था। पैसे ना होने की वजह से उनकी गर्लफ्रेंड उन्हें छोड़कर चली गई थी। गाना तो हिट हुआ था मगर प्यार के चले जाने से वो टूट गए थे। लेकिन, समय कब करवट ले ले ये किसे पता होता है। एक समय आया जब गुरु फेमस स्टार बन गए। इसके बाद उसी गर्लफ्रेंड का फोन आया और उसने प्यार का इजहार किया। लेकिन तब सिंगर ने इनकार कर दिया। क्योंकि उन्होंने अपनी जीवन और उस घटना से सीख ले ली थी।