Guru Randhawa Injured: पंजाबी सिंगर और एक्टर गुरु रंधावा इस समय चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल, सिंगर स्टंट करते हुए गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके दी है। बता दें कि गुरु अपनी फिल्म शौंकी सरदार की शूटिंग कर रहे थे, जिसमें उन्हें एक एक्शन सीन फिल्माना था। उसी को करते हुए उन्हें चोट लग गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
अस्पताल के बेड से शेयर की तस्वीर
सिंगर गुरु रंधावा ने अस्पताल से एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह बेड पर लेटे हुए थम्ब्स अप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान देखा जा सकता है कि उन्हें काफी चोट लगी है और वह सर्वाइकल कॉलर के साथ नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए सिंगर ने कैप्शन में लिखा कि मेरा पहला स्टंट, मेरी पहली चोट, लेकिन मेरा हौसला बरकरार है। ‘शौंकी सरदार’ फिल्म के सेट से एक याद। एक्शन वाला बहुत मुश्किल काम है, लेकिन अपने दर्शकों के लिए कड़ी मेहनत करूंगा।
सेलेब्स और फैंस ने जाहिर की चिंता
गुरु की ऐसी हालत देखने के बाद उनके फैंस और सेलेब्स चिंता में आ गए हैं। शहनाज गिल ने कमेंट करते हुए लिखा, “अपना ध्यान रखो”। जैकलिन फर्नांडीस ने कमेंट करते हुए लिखा, “गेट वेल सून गुरु”। सिंगर मीका सिंह ने लिखा, “जल्दी ठीक हो जाओ”। अनुपम खेर ने कमेंट किया, “आप सबसे अच्छे हैं, जल्द ठीक हो जाएंगे”। वहीं, सिंगर के फैंस ने भी अपनी चिंता जाहिर की और कमेंट कर गुरु से उनका हाल-चाल पूछा।
कब रिलीज होगी गुरु रंधावा की फिल्म?
गुरु रंधावा की फिल्म ‘शौंकी सरदार’ इसी साल 16 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जिसे गुरु का बैनर, 751 फिल्म्स प्रोड्यूस कर रहा है। वहीं इस मूवी का निर्देशन धीरज रतन कर रहे हैं। सिंगर के साथ मूवी में टीवी एक्ट्रेस निमृत कौर आहलूवालिया भी नजर आने वाली हैं। ऐसे में उनके चाहने वाले बड़ी बेसब्री के साथ इस मूवी का इंतजार कर रहे हैं।
