द मैसेंजर और MSG-2 की कामयाबी के बाद डेरा सच्चा सौदा के चीफ गुरमीत राम रहीम इंसान एक बार फिर वापस आ गए हैं। और दोबारा उनके सुर्खियां बनने की वजह है उनकी आने वाली फिल्म ‘MSG द वॉरियर – लॉयन्स हर्ट’। यह फिल्म ‘द मैसेंजर’ का तीसरा पार्ट होगी। बता दें कि लॉयन्सहर्ट यानि बाबा राम रहीम इस फिल्म के हीरो हैं, स्क्रिप्ट राइटर हैं, डायरेक्टर हैं, डॉयलोग राइटर हैं, कॉस्ट्यूम डिजाइनर हैं, प्रॉप डिजाइनर हैं, प्लेबैक सिंगर हैं और विजुअल इफैक्ट्स के सुपरवाइजर भी बाबा राम रहीम ही हैं। इसके अलावा भी उन्होंने फिल्म में कुल मिलाकर 30 काम किए हैं। चलिए अब आपको फिल्म की कहानी के बारे में थोड़ा बताते हैं। इस फिल्म में बाबा राम रहीम बुराइयों से और एक अलग अंदाज में लड़ते नजर आएंगे।
फिल्म का ट्रेलर सोमवार (5 सितंबर) को ऑनलाइन रिलीज कर दिया गया। तकरीबन साड़े तीन मिनट के इस ट्रेलर में बाबा जबरदस्त एक्शन सीन करते और राजसी ठाठ के साथ नजर आ रहे हैं। हकीकत एंटरटेनमेंट प्रा.लि. के बैनर तले बनी यह फिल्म स्पेशल इफैक्ट्स और एक फिक्शन स्टोरी का ताना बाना बुनती है। फिल्म के निर्देशन में बाबा राम रहीम के साथ उनकी बेटी हनीप्रीत इंसान भी हैं। फिल्म के ट्रेलर को कुछ इस तरह से पोर्ट्रे किया गया है कि 2 लोगों ने ही मिलकर फिल्म बना डाली हो। हालांकि काम के नाम पर ट्रेलर देख कर अंदाजा हो जाता है कि फिल्म पर काफी पैसा लगाया गया है। देखना यह होगा कि फिल्म कितनी कमाई कर पाती है। हालांकि यूट्यूब पर इसका ट्रेलर रिलीज होने के बाद एक दिन के भीतर 23 लाख से भी ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं।
फिल्म का ट्रेलर-