टीवी और फिल्मों में एक्टिंग का दम दिखा चुके एक्टर गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो एक शख्स की जान बचाकर लोगों की नजरों में रियल हीरो बन गए हैं। वीडियो में देख सकते हैं कि एक्टर दूसरे लोगों को भी शख्स की मदद के लिए बुला रहे हैं। उनके इस व्यवहार को देखकर लोग उनकी जमकर तारीफ करते दिख रहे हैं।
एक्टर गुरमीत चौधरी का वीडियो उनके फैन पेज से खूब शेयर किया जा रहा है। इस पर लोग खूब लाइक और कमेंट्स कर रहे हैं। वीडियो में देख सकते हैं कि एक्टर शख्स को सीपीआर देते हैं लोगों को एंबुलेंस बुलाने के लिए कहते हैं। साथ ही मदद के लिए भी पुकारते हैं। वो उसकी जान बचाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। उनके इस वीडियो पर लोगों के खूब रिएक्शन्स आ रहे हैं।
वहीं, अगर गुरमीत चौधरी के वीडियो पर लोगों के रिएक्शन की बात की जाए तो एक ने लिखा, ‘इंसानियत आज भी जिंदा है।’ दूसरे ने लिखा, ‘गुड हीरो रियल हीरो।’ तीसरे ने लिखा, ‘ऐसे इंसान हों तो बहुत सी जिंदगानियां बच जाएंगी।’ इसी तरह से लोग वीडियो पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।
इन टीवी शोज में काम कर चुके गुरमीत चौधरी
इसके साथ ही अगर गुरमीत चौधरी की प्रोफेशनल लाइफ की बात की जाए तो वो टीवी इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम हैं। वो ‘रामायण’ में श्री राम का किरदार निभाकर पॉपुलर हुए थे। इसके बाद उन्होंने ‘गीत हुई सबसे पराई’ ‘झलक दिखला जा 5’, ‘नच बलिए 6’ और ‘खतरों के खिलाड़ी 5’ जैसे शोज में काम किया है। इसके अलावा वो फिल्म में भी काम कर चुके हैं। इसमें ‘वजह तुम हो’, ‘खामोशियां’ और ‘पलटन’ जैसी मूवीज शामिल हैं।