Gurmeet Choudhary Diet Plan: गुरमीत चौधरी इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम हैं। उन्होंने छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत की थी और कई शो में काम किया, लेकिन उन्हें पहचान ‘रामायण’ ने दिलाई। इस शो में एक्टर ने राम का किरदार निभाकर खूब वाहवाही लूटी। वहीं, उनकी पत्नी देबिना शो में सीता बनी थीं। छोटे पर्दे के बाद गुरमीत ने ‘खामोशियां’ मूवी के साथ बड़े पर्दे पर कदम रखा और फिर कई वेब सीरीज में भी काम किया। हाल ही में आई उनकी सीरीज ‘ये काली काली आंखें’ सीजन 2 लोगों को काफी पसंद आई।

एक एक्टर के लिए दर्शकों का पसंदीदा बनना और अपने किरदार को बेहतरीन तरीके से निभाना बिल्कुल भी आसान नहीं होता। किसी भी सेलेब्स को अपने किरदार को निभाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है, तब जाकर फैंस उनका एक परफेक्ट लुक या काम स्क्रीन पर देख पाते हैं। अपने किरदार को निभाने के लिए सेलेब्स उसकी डिमांड के अनुसार, अलग-अलग तरह का डाइट प्लान लेते हैं और अब एक इंटरव्यू में गुरमीत ने अपने डाइट के बारे में बात की है।

Bigg Boss 18 Eviction: विनर रेस से बाहर हुआ ‘बिग बॉस’ का ये मजबूत सदस्य, बेघर होने से पहले कंटेस्टेंट ने मेकर्स पर लगाए थे आरोप

डेढ़ साल तक खाया एक ही तरह का खाना

क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज ‘ये काली काली आंखें’ के अभी तक दो सीजन आ चुके हैं। पहला सीजन 2022 में आया था और दूसरा सीजन साल 2024 में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुआ। इस शो में गुरमीत चौधरी ने ‘गुरु’ का किरदार निभा कर लोगों को काफी एम्प्रेस किया और अब उन्होंने भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में इससे जुड़ी बातें की हैं, जहां उन्होंने बताया है कि इसके लिए उन्होंने डेढ़ साल तक एक ही तरह का खाना खाया था।

गुरमीत चौधरी ने कहा कि यह काफी कठिन है। मुझे चीनी, रोटी, चावल या ब्रेड खाए हुए डेढ़ साल हो गए हैं। यह बिल्कुल भी आसान नहीं है। आपको हर किरदार के लिए खुद को मानसिक रूप से तैयार करना होता है। मैं खाने का बहुत शौकीन हूं और मुझे खाना छोड़ना पड़ा। मैंने डेढ़ साल तक सिर्फ एक ही तरह का खाना खाया, सिर्फ उबला हुआ खाना। इसका कोई स्वाद नहीं होता, लेकिन धीरे-धीरे मुझे यह स्वादिष्ट लगने लगा। अब मेरी भूख इतनी बढ़ गई है कि अगर मैं कुछ अस्वस्थ खाऊंगा, तो यह मुझे बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगेगा।

इसके आगे एक्टर ने कहा कि मैं घी खा सकता हूं, लेकिन अगर यह बहुत ज्यादा होगा तो मेरा शरीर इसे अस्वीकार कर देता है। साथ ही उन्होंने अपने सख्त नियम के बारे में भी बताया कि कैसे वह सुबह 4 बजे उठ जाते हैं और रात को लगभग 9:30 बजे तक सो जाते हैं।

Celebrities Diet Plan: कॉफी में घी डालकर पीती हैं रकुल प्रीत सिंह, 34 साल की उम्र में खुद को ऐसे रखती हैं फिट, यहां जानें एक्ट्रेस का डाइट प्लान