Captain Miller, Guntur Kaaram Telugu Movie Review, Rating in Hindi: महेश बाबू (Mahesh Babu Movie) की फिल्म ‘गुंटूर कारम’ सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है। इसमें साउथ स्टार की एक्टिंग और एक्शन को फैंस और दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म रिलीज होते ही इंटरनेट छा गई है। लोग इसे पहले दिन ही ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं। मूवी को आज यानी कि 12 जनवरी को रिलीज किया गया है। इसके साथ साउथ स्टार धनुष की फिल्म ‘कैप्टन मिलर’ को भी रिलीज किया गया है। फिल्म को लेकर दर्शकों और फैंस में काफी एक्साइटमेंट देखने के लिए मिल रही है। इसमें धनुष की एक्टिंग और नया अंदाज दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। एक्स (ट्विटर) पर फिल्म की छोटी क्लिप्स को शेयर किया जा रहा है, जो कि वायरल हो रही हैं। ऐसे में अगर आप इन दोनों फिल्मों को देखने का मन बना रहे हैं तो इससे पहले जान लीजिए कि इन्हें क्रिटिक्स और लोगों से कैसा रिस्पांस मिल रहा है। साथ ही कौन किस पर भारी है…

Live Updates
18:09 (IST) 12 Jan 2024
कैप्टन मिलर को हर तरफ मिल रहा पॉजिटिव रिस्पॉन्स

धनुष की फिल्म 'कैप्टन मिलर' को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है।

17:16 (IST) 12 Jan 2024
एक्शन से भरपूर है धनुष की 'कैप्टन मिलर'

'कैप्टन मिलर' को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। फैंस को फिल्म में ढेर सारा एक्शन देखने को मिल रहा है। धनुष को इस रोल में देख हर कोई हैरान है और उनकी एक्टिंग की तारीफ कर रहा है।

16:24 (IST) 12 Jan 2024
'गुंटूर कारम' को दर्शकों ने बताया 'फैमिली एंटरटेनर'

महेश बाबू की फिल्म 'गुंटूर कारम' को लेकर सोशल मीडिया पर दर्शक और फैंस अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। इसी बीच एक फैन ने फिल्म का सोशल रिव्यू किया है। उसने इसे 'फैमिली एंटरटेनर' बताया है। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर सामने आए रिएक्शन से एक बात तो जाहिर है कि इसे मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है।

16:21 (IST) 12 Jan 2024
महेश बाबू ने दर्शकों के साथ थिएटर में देखी 'गुंटूर कारम'

महेश बाबू की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि एक्टर दर्शकों के साथ थिएटर में बैठे हैं और 'गुंटूर कारम' देख रहे हैं। उनके साथ फिल्म की टीम और बेटे गौतम भी नजर आए।

16:14 (IST) 12 Jan 2024
फैंस को पसंद आया महेश बाबू की 'गुंटूर कारम' का ये गाना

महेश बाबू की 'गुंटूर कारम' के वीडियोज फैंस ट्विटर पर शेयर कर रहे हैं। इसे शेयर करने के साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स मूवी के एक गाने को काफी पसंद कर रहे हैं। इसकी झलक एक वीडियो क्लिप में दिखाई है।

15:00 (IST) 12 Jan 2024
'गुंटूर कारम' के लिए महेश बाबू की हो रही तारीफ

फिल्म 'गुंटूर कारम' के लिए महेश बाबू की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं। ट्विटर पर फिल्म से छोटी वीडियो क्लिप शेयर कर फैन ने लिखा, 'इसमें महेश बाबू ने शानदार काम किया है। इस तरह की स्टोरी सच में हिट होती है।'

14:57 (IST) 12 Jan 2024
'गुंटूर कारम' की रिलीज के बाद सुदर्शन थिएटर पहुंचे महेश बाबू

महेश बाबू फिल्म 'गुंटूर कारम' को लेकर चर्चा में हैं। ऐसे में इसकी रिलीज के बाद एक्टर सुदर्शन थिएटर पहुंचे हैं। उनका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो थिएटर में फैंस के साथ बैठकर फिल्म का आनंद लेते हुए नजर आए। उन्हें देखने के लिए फैंस की बेकाबू होते दिखे।

14:10 (IST) 12 Jan 2024
'कैप्टन मिलर' की रिलीज के बाद फैंस बोले '2024 में कॉलीवुड की शानदार शुरुआत'

'कैप्टन मिलर' को आज यानी कि 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। ऐसे में इसे मिल रहे पॉजिटिव रिस्पांस को देखते हुए फैंस कह रहे हैं कि ये 2024 की कॉलीवुड ये शानदार शुरुआत है।

14:08 (IST) 12 Jan 2024
'कैप्टन मिलर' ने सोशल मीडिया पर लगाई आग

धनुष की 'कैप्टन मिलर' की लोग सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर रहे हैं। मूवी के वीडियो क्लिप्स इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। हर जगह इसे पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहे हैं। ऐसे में मूवी को लेकर सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है कि फैंस इसके लिए काफी एक्साइटेड दिखे हैं।

12:32 (IST) 12 Jan 2024
'कैप्टन मिलर' को फैन ने बताया 'पोंगल विनर'

साउथ स्टार धनुष अपनी फिल्म 'कैप्टन मिलर' को लेकर चर्चा में हैं। ऐसे में इस मूवी को लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट देखने के लिए मिल रही है। सोशल मीडिया पर एक फैन ने एक्टर की फिल्म को 'पोंगल विनर' बताया है।

11:46 (IST) 12 Jan 2024
'कैप्टन मिलर' में धनुष की धांसू एंट्री

धनुष अपनी फिल्म 'कैप्टन मिलर' को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म को लेकर सोशल रिव्यू सामने आ रहे हैं। इसमें एक्टर की एंट्री को धांसू बताया जा रहा है। फैंस ने उनकी एंट्री को फायर बताया है। इसका एक वीडियो क्लिप भी शेयर किया है।

11:11 (IST) 12 Jan 2024
दर्शकों को पसंद आई धनुष की 'कैप्टन मिलर'

धनुष की 'कैप्टन मिलर' दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। सोशल मीडिया पर मूवी को लेकर दर्शक रिस्पांस दे रहे हैं। ट्विटर पर फिल्म के वीडियोज शेयर किए जा रहे हैं। एक फैन ने लिखा, 'फिल्म का फर्स्ट हाफ, इंटरवल और धनुष की एक्टिंग सबकुछ कमाल का है।'

10:40 (IST) 12 Jan 2024
‘गुंटूर कारम’ में महेश बाबू की डैशिंग एंट्री पर गूंजा थिएटर

‘गुंटूर कारम’ में महेश बाबू की एंट्री का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी डैशिंग एंट्री देखने के लिए मिल रही है। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि जब महेश बाबू की फिल्म में एंट्री होती है तो थिएटर तालियों और सीटियों से गूंज उठता है।

10:38 (IST) 12 Jan 2024
एडवांस बुकिंग में महेश बाबू की फिल्म ने RRR को भी दी मात

महेश बाबू की फिल्म 'गुंटूर कारम' रिलीज होते ही छा गई है। इसी के साथ ही इसने एडवांस बुकिंग के मामले में RRR और 'सालार' तक को पछाड़ दिया है। it's cinema's के ट्वीट के मुताबिक, फिल्म के फर्स्ट डे शो के लिए 11.15 Cr की एडवांस बुकिंग की थी। जबकि, RRR ने 10.9 करोड़, 'सालार' ने 10.56 करोड़, Sarkaru Vaari Paata ने 8.6 करोड़ की एडवांस बुकिंग की थी।

10:34 (IST) 12 Jan 2024
महेश बाबू की ‘गुंटूर कारम’ को फैंस ने बताया 'वन मैन शो'

महेश बाबू की ‘गुंटूर कारम’ की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। फिल्म से एक्टर के एक्शन के वीडियो क्लिप्स को भी लोग सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं। ऐसे में अब फैंस इसे 'वन मैन शो' बता रहे हैं।

09:07 (IST) 12 Jan 2024
'कैप्टन मिलर' की हॉलीवुड से हो रही तुलना

धनुष की फिल्म 'कैप्टन मिलर' को 'गुंटूर कारम' से कम रिस्पांस नहीं मिल रहा है। ये दर्शकों को खूब भा रही है। थिएटर से इसके वीडियो क्लिप्स को एक्स पर लोग खूब शेयर कर रहे हैं। ऐसे में मूवी की स्टोरी, डायलॉग्स और धनुष की एक्टिंग की जमकर तारीफ की जा रही है। इतना ही नहीं, लोग इसकी तुलना हॉलीवुड से कर रहे हैं।

09:05 (IST) 12 Jan 2024
जमी श्रीलीला और महेश बाबू की केमिस्ट्री

'गुंटूर कारम' में जमी श्रीलीला और महेश बाबू की जोड़ी परफॉर्म किया है। इसमें दोनों की एक्टिंग और केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। ऐसे में एक्स यानी कि ट्विटर पर इस जोड़ी का फिल्म से एक गाने का क्लिप शेयर किया गया है। इस पर लोग खूब प्यार लुटा रहे हैं।

09:03 (IST) 12 Jan 2024
दर्शकों को पसंद आई महेश बाबू की 'गुंटूर कारम'

महेश बाबू की 'गुंटूर कारम' ने सारी लाइमलाइट ही चुरा ली है। फिल्म में टॉलीवुड के प्रिंस की एक्टिंग देख लोग मंत्रमुग्ध हो गए हैं। वो उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। साथ ही रिलीज के पहले ही दिन फैंस मूवी को ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं।

09:01 (IST) 12 Jan 2024
धनुष की फिल्म ‘कैप्टन मिलर’ हुई रिलीज

साउथ स्टार धनुष की फिल्म ‘कैप्टन मिलर’ को भी रिलीज किया गया है। फिल्म को लेकर दर्शकों और फैंस में काफी एक्साइटमेंट देखने के लिए मिल रही है। इसमें धनुष की एक्टिंग और नया अंदाज दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। एक्स (ट्विटर) पर फिल्म की छोटी क्लिप्स को शेयर किया जा रहा है, जो कि वायरल हो रही हैं।

09:01 (IST) 12 Jan 2024
रिलीज होते ही छाई महेश बाबू की ‘गुंटूर कारम’

महेश बाबू (Mahesh Babu Movie) की फिल्म ‘गुंटूर कारम’ सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है। इसमें साउथ स्टार की एक्टिंग और एक्शन को फैंस और दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म रिलीज होते ही इंटरनेट छा गई है। लोग इसे पहले दिन ही ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं। मूवी को आज यानी कि 12 जनवरी को रिलीज किया गया है।