GunjanSaxena: TheKargilGirl Janhvi Kapoor First look: जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल’ को लेकर चर्चा में हैं। गुंजन सक्सेना में जाह्नवी कपूर का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। फर्स्ट लुक को देखने के बाद फैन्स से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक फिल्म के लिए उत्साहित हैं। फर्स्ट लुक को देखने के बाद लोग जाह्नवी की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर रहे हैं।

जाह्नवी ने फिल्म में अपने फर्स्ट लुक के साथ कुछ पोस्टर्स भी इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किए हैं। फर्स्ट लुक में जाह्नवी कागज का ऐरोप्लेन लिए मस्ती में डूबी नजर आ रही हैं। फर्स्ट लुक के पोस्टर की खास बात यह है कि इसमें मेकर्स ने एक Quotes भी लिखा है। फर्स्ट लुक के साथ लिखा गया है- लड़कियां पायलट नहीं बनतीं। फर्स्ट लुक पर फैन्स के साथ कैटरीना कैफ, वरुण धवन, महीप कपूर, संजय कपूर और आलिया भट्ट समेत कई स्टार्स ने शानदार या लवली बताया है।

वहीं एक अन्य पोस्टर में जाह्नवी पायलट की ड्रेस में नजर आ रही हैं, वहीं अन्य पायलट उनका तालियां बजाकर स्वागत कर रहे हैं। वहीं दूसरे पोस्टर पोस्टर में जाह्नवी पायलट की वर्दी में पंकज त्रिपाठी के गले लगी हुई हैं। इस पोस्टर में लिखा है- मेरी बेटी की उड़ान कोई नहीं रोक सकता।

बता दें कि जाह्नवी की फिल्म ‘गुंजन सक्सेना-द कारगिल गर्ल’ (भारत की पहली इंडियन एयरफोर्स ऑफिसर जो युद्ध के लिए गई थीं) सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म में जाहन्वी, पंकज त्रिपाठी के अलावा अंगद बेदी, विनीत कुमार और मानव विज जैसे सितारे भी हैं। फिल्म 13 मार्च 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

(और Entertainment News पढ़ें)