Bigg Boss 18: शो को शुरू हुए एक हफ्ता होने जा रहा है और अब कंटेस्टेंट्स भी एक दूसरे के साथ दिल खोलकर बात करते नजर आ रहे हैं। ‘बिग बॉस’ में इस बार गुणरत्ना सदावर्ते आए हैं, जो पेशे से वकील है, वो कोई छोटे-मोटे वकील नहीं, बल्कि उन्होंने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ भी लड़ाई लड़ी है। शो में गुणरत्ना ने बताया कि वो जेल में बंद थे और उनकी जान को खतरा था। सदावर्ते को ये भी कहते देखा गया कि कंगना रनौत और उन्होंने बहुत कुछ सहा है।
सदावर्ते ने महाराष्ट्र विकास अघाड़ी सरकार पर आरोप लगाए हैं। ये सरकार जो साल 2019 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद शिवसेना के उद्धव ठाकरे, एनसीपी के शरद पवार और कांग्रेस के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी, पीडब्ल्यूपीआई, सीपीआई और निर्दलीय विधायकों समेत कई राजनीतिक दलों के गठबंधन से बनी थी।
साल 2022 में एनसीपी के शरद पवार के घर पर राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) के कर्मचारियों ने हमला किया था। इसमें गुणरत्ना को भी 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। सदावर्ते ने उस वक्त के बारे में बात करते हुए कहा, “महा विकास अघाडी सरकार के दौरान मेरा खंडाला घाट पर एनकाउंटर होने वाला था। शरद पवार के घर पर हमले के मामले में मुझे आरोपी बनाया गया।”
कंगना रनौत का किया जिक्र
सदावर्ते ने बताया कि उस वक्त केवल वो नहीं, बल्कि अरनब गोस्वामी और कंगना रनौत भी स्ट्रगलर थे। गुणरत्ना ने कहा,”आप यकीन नहीं करेंगे, हम तीनों जनों ने बहुत सहा है। सिर्फ कंगना जेल नहीं गई, मैं और अरनब जेल गए। हम तीनों ही थे जो मजबूती से सरकार के खिलाफ हम लड़ रहे थे।
‘बिग बॉस’ में आने से पहले मिली धमकी
गुणरत्ना ने बताया कि जिस दिन वो बिग बॉस के लिए आए उन्हें धमकी मिली। उन्होंने कहा, “कई बार जिंदगी डरावनी हो जाती है। अभी कल की बात बताता हूं कि इन लोगों ने लिख दिया कि मैं बिग बॉस में आ रहा हूं। जैसे ही यह बात सिस्टम को पता चली कि मैं यहां तक पहुंचा हूं तो रात 8.30 बजे मुझे कराची से धमकी भरा कॉल आया। जैसे ही कॉल आया तो मैंने उनके बिग बॉस के मैनेजर के हाथ में फोन थमा दिया। आज FIR दर्ज हो गई होगी।”