Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: टेलीविजन सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ इन दिनों सई और विराट के तलाक के कारण सुर्खियों में हैं। फैंस में इस कपल के तलाक के काफी बेचैनी देखने को मिल रही है। लेकिन इसी बीच कुछ हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। सामने आई इन तस्वीरों में सई का बड़ा सा बेबी बंप देखने को मिल रहा है।

पहले टीवी सीरियल की बात करें तो विराट को बचाने के लिए सई हर हद से गुजरने और हर परिस्थिति से लड़ने के लिए तैयार रहती हैं। ऐसे में विराट को बदनामी से बचाने के लिए ही सई ने तलाक लेने का फैसला किया है। लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर सई यानि के अभिनेत्री आयशा सिंह ने अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर कर शो को लेकर फैंस की धड़कनें और बढ़ा दी हैं।

सामने आई इस तस्वीरों में सई प्रेग्नेंट दिखाई दे रही हैं और अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि सई ने गले में मंगलसूत्र भी पहना है, ऐसे में सवाल यह है कि जब सई विराट को तलाक ही दे देगी तो वो प्रेग्नेंट कैसे हुई और उसने मंगलसूत्र क्यों पहना है?

सई का ये अंदाज देखने के बाद शो के फैंस में चर्चे तेज हो गई है। कोई कयास लगा रहा है कि शो में लीप दिखाया जाएगा तो को शो में आने वाले बेहतरीन ट्विस्ट पर ही बात कर रहा है। माना जा रहा है कि शो में ट्विस्ट आएगा और विराट और सई फिर से एक हो जाएंगे और इस बच्चे का पिता भी विराट ही बनेगा।

हालांकि कुछ लोग चर्चे कर रहे हैं कि इतना सब कुछ कैसे इतनी जल्दी ठीक हो सकता है और कैसे इतनी जल्दी सई मां बन सकती है। कुछ लोगों का मानना है कि सई अपने फैंस के साथ मजे ले रही हैं। खैर कुछ भी पीले रंग के सूट में खूबसूरत पोज देते हुए हर कोई सई को जरा थम कर देखना पसंद कर रहा है।