बॉलीवुड के बैड मैन गुलशन ग्रोवर एक ऐसे एक्टर हैं जिन्हें विलेन का रोल करने में ही ज्यादा मजा आता है। यही वजह है कि अब तक कि ज्यादातर फिल्मों में वह एक खतरनाक विलेन का रोल ही प्ले करते नजर आए हैं। गुलशन ग्रोवर अपनी फिल्मों में लड़की का रेप सीन करने के लिए जाने जाते रहे हैं। वह इस तरह के सीन को बेहद ही शानदार ढंग से करते हैं। वह अपने किरदार को इस तरह से निभाते थे कि फिल्म देख रहे हैं दर्शक भी उनका ये रूप देखकर डर जाया करते थे। लेकिन अगर आपसे कहा जाए कि रियल लाइफ में गुलशन ग्रोवर बेहद शर्मीले हैं तो शायद आप इस बात पर विश्वास ना करें। दरअसल, फिल्म ‘बूम’ की शूटिंग के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिससे यह साफ हो गया कि पर्दे पर लड़कियों के साथ बेशर्मी करने वाला ये एक्टर रियल लाइफ में बिल्कुल ही उससे अलग है। फिल्म ‘बूम’ कैटरीना कैफ ने फिल्म करियर की शुरुआत की, और वह इस फिल्म में वह किसी भी तरह की गलती नहीं करना चाहती थी। इस फिल्म में कैट को गुलशन के साथ कुछ हॉट सीन्स देने थे।

इस फिल्म में जहां वह काफी बोल्ड दिखाई दे रही थीं, वहीं दूसरी तरफ फिल्म के कुछ सीन्स में गुलशन ग्रोवर बहुत नर्वस थे। फिल्म में एक सीन के लिए गुलशन ग्रोवर और कैटरीना को किस करना था, लेकिन इस दौरान वह काफी नर्वस हो गए। गुलशन ग्रोवर ने कई बार कोशिश की लेकिन वह कैटरीना के साथ वह सीन नहीं कर पा रहे थे, जैसा कि डायरेक्टर चाहते थे। डायरेक्टर ने कई रिटेक करने के बाद सीन को शूट किया लेकिन सीन फिर भी परफेक्ट नहीं हो पाया।

इसके बाद डायरेक्टर ने इन दोनों को एक कमरे में जाकर प्रैक्टिस करने के लिए कहा। डायरेक्टर के कहने पर गुलशन कमरे में तो चले गए, लेकिन वह अभी काफी नर्वस थे। दोनों किस करने की प्रैक्टिस कर ही रहे थे कि अचानक से उनके कमरे में अमिताभ बच्चन आ गए और दोनों को इस हाल में देख दंग रह गए। हालांकि जब डायरेक्टर ने उन्हें पूरे मामले की जानकारी दी तो उन्होंने ने भी शॉट के लिए गुलशन को चीयर किया।