Gully Boy Movie Review, Box Office Collection: रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर ‘गली बॉय’ वैलेंटाइन्स डे के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में मुंबई के चॉल में रहने वाले एक लड़के के रैपर बनने तक के सफर को बखूबी दिखाया गया है। फिल्म में आलिया भट्ट रणवीर सिंह की गर्लफ्रेंड की भूमिका में नजर आ रही हैं। जो एक मेडिकल स्टूडेंट है। फिल्म का म्यूजिक और सितारों का अभिनय शानदार है। ट्रेड पंडितों का कहना है कि फिल्म युवाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई है। गानों के कारण फिल्म ने लोगों के बीच एकदम से बज क्रिएट कर दिया था। ऐसे में ट्रेड एनालिस्ट ने कयास लगाए हैं कि फिल्म ओपनिंग डे पर 15 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है।
Oru Adaar Love Movie Review and Release LIVE Updates:
एक दर्शक ने लिखा- मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता कि गली बॉय को देखने के बाद कैसा महसूस कर रहा हूं। फिल्म को देखकर रोया, हंसा और चिल्लाया भी। शानदार एक्सपीरियंस रहा है।
एक यूजर ने लिखा- मैं आलिया से अपनी आंखें नहीं हटा पाया। आपने क्या शानदार परफॉर्मेंस दी है, कल्कि आप भी गजब हैं। जब कल्कि पर आलिया ने बोलत फोड़ दी वह सीन जबरदस्त था।
'गली बॉय' फिल्म में आलिया भट्ट के अभिनय की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। यूजर्स ने सोशल मीडिया पर लिखा कि आलिया आपने शानदार परफॉर्मेंस दी है। आपके डायलॉग को सुनने के बाद पूरा सिनेमाहॉल हंस पड़ा था।
अक्षय नाम के एक ट्विटर हैंडल ने लिखा- रणवीर सिंह आपने सबसे खराब फिल्म गली बॉय में काम किया है। आपने निराश किया। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो जाएगी। फिल्म को मैं पांच में से एक स्टार देता हूं। जहां कुछ लोग फिल्म को शानदार तो वहीं कुछ फिल्म को खराब बता रहे हैं।
शाहरुख खान के फैन्स रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय को मिले क्रिटिक्स रिव्यू से काफी परेशान हैं। शाहरुख खान के फैन्स का कहना है कि फिल्मों को लेकर पक्षपात किया जा रहा है। इस वजह से ही जीरो फिल्म को अच्छे कमेंट्स नहीं मिले थे। जबकि गली बॉय को क्रिटिक्स चार स्टार्स दे रहे हैं।
'गली बॉय' फिल्म लोगों को सिनेमाघरों तक खींचने में सफल हो रही है। फिल्म को दर्शक पॉजिटिव रिस्पॉन्स दे रहे हैं। वहीं रणवीर सिंह को लोगों ने एक्टिंग का भगवान बता दिया है।
रणवीर सिंह के फैन्स फिल्म को लेकर कितना उत्साहित हैं। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जैसे फिल्म में अपना टाइम आएगा गाना आता है। पूरा थियेटर इस गाने से गूंज उठता है।
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म को लेकर एक यूजर ने लिखा- एक सुपर टैलेंट और शानदार फिल्म। आलिया और रणवीर अपना टाइम आएगा। आप दोनों ने फिल्म में रॉक कर दिया। जोया अख्तर ने कमाल का काम किया है।
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय को क्रिटिक्स की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं हासिल हुई है। फिल्म को कुछ लोग शानदार बता रहे हैं, तो वहीं कुछ लोगों को फिल्म ने निराश भी किया है। हालांकि रणवीर सिंह के फैन्स अपने चहेते स्टार को देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं। फिल्म को देखने के लिए सुबह से ही सिनेमाघरों के बाहर फैन्स की भारी भीड़ है।