Gully Boy Box Office Collection, Ranveer singh: रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, सिद्धांत चतुर्वेदी और कल्की स्टारर फिल्म ‘गली बॉय’ ने दर्शकों को काफी इंप्रेस किया। फिल्म ने आखिरकार देश को नए हिप-हॉप से मिलवा ही दिया। जी हां, फिल्म यूथ में बेहद पसंद की जा रही है। ऐसे में रणवीर की इस फिल्म ने अब तक 200 करोड़ की कमाई कर ली है। बोले तो, रणवीर की फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है। दूसरे हफ्ते में शुक्रवार को फिल्म ने 3.90 करोड़ रुपए कमाए थे।

शनिवार को फिल्म ने 7.05 करोड़ रुपए की कमाई की, रविवार को रणवीर की फिल्म ने 7.10 करोड़ रुपए कमाए थे। फिर वीक डेज में भी फिल्म की कमाई का सिलसिला चलता रहा। वर्किंग डे सोमवार को फिल्म ने 2.45 करोड़ रुपए की कमाई की। मंगलवार को फिल्म ने कमाए 2.30 करोड़ रुपए। ऐसे में फिल्म का अब तक का कुल बिजनेस हो गया है- 123.10 करोड़ रुपए। वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म गली बॉय 200 करोड़ रुपए कमा चुकी है।

बता दें, दूसरे हफ्ते में चल रही गली बॉय सिनेमाघरों को अलविदा कह ही नहीं रही। थिएटर्स पर सभी दर्शक गली बॉय के रैप को खूब एंजॉय कर रहे हैं। इस फिल्म के आगे इंद्र के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘टोटल धमाल’ भी सिनेमाघरों में जमकर खड़ी है। ये मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म दर्शकों को खूब पसंद भी आ रही है। ऐसे में रणवीर की फिल्म गली बॉय और टोटल धमाल में कड़ा मुकाबला जारी है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)