रणवीर सिंह की नई फिल्म ‘गली बॉय’ टॉरेंट वेबसाइट Tamilrockers की नई शिकार बन गई है। जोया अख्तर के निर्देशन में बनी ‘गली बॉय’ रिलीज के कुछ ही घंटों के बाद Tamilrockers पर लीक हो गई है। फिल्म के लीक हो जाने सितारों के साथ ही मेकर्स को भी गहरा सदमा लगा है। ‘गली बॉय’ के लीक होने से माना जा रहा है कि फिल्म की कमाई में जबरदस्त असर पड़ सकता है। ‘गली बॉय’ फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के अलावा कल्कि कोचलिन, विजय राज और सिद्धांत चतुर्वेंदी भी लीड भूमिका में हैं।
Tamilrockers को कई बार बैन किया जा चुका है, हालांकि यह वेबसाइट हर बार नए डोमेन के साथ फिर से आती है। जहां लोग पाइरेटेड फिल्म को देखने के लिए टॉरेंट वेबसाइट पर विजिट करते हैं। पहले तमिलरॉकर्स दक्षिण भारतीय फिल्मों को अपना शिकार बनाते हुए रिलीज वाले दिन ही फिल्म को लीक करता था। लेकिन अब बॉलीवुड के साथ ही हॉलीवुड भी सुरक्षित नहीं है। यह साइट हमेशा ही फिल्मों के HD प्रिंट को लीक करने पर कामयाब हो जाता है। तमिलरॉकर्स फिल्म को लीक करने के साथ ही फ्री में डाउनलोड करने का भी दावा करता है।
हाल ही में रिलीज फिल्में ‘उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक’, ‘विश्वासम’, ‘पेटा’, ‘मणिकर्णिका’, ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ तमिलरॉकर्स की शिकार बनी हैं। इसके पहले हॉलीवुड फिल्में Aquaman और Fantastic Beasts: The Crimes of Grindelwald जैसी फिल्में भी लीक हो चुकी हैं। रजनीकांत की फिल्म 2.0 को लीक से बचाने के लिए एक टेक्निकल टीम नियुक्त की थी। इसके अलावा 2.0 के प्रोड्क्शन हाउस ने मद्रास कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया था। इसके बाद कोर्ट ने 12 हजार से ज्यादा अवैध वेबसाइट को बंद करने का आदेश दिया था। इसमें 2 हजार वेबसाइट केवल तमिलरॉकर्स की थीं।
और Entertainment News के लिए यहां क्लिक करें