Gully Boy box office collection Day 6: रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म गली बॉय दर्शकों के मन खूब भा रही है। फिल्म में जिस जोश को बेहद बेबाकी के साथ दिखाया गया है, वही जोश रिफ्लेक्शन के तौर पर ऑडियंस में भी देखा जा सकता है। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर फिल्म धुंआदार कमाई कर रही है। फिल्म अब तक 81.10 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है। रिलीज के बाद से ही फिल्म को हर तरफ से तारीफें मिल रही हैं। स्टार्स, सेलेब्स ऑडियंस और क्रिटिक्स ने फिल्म को खूब सराहा है। ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ‘गली बॉय’ ने ओवरसीस धमाकेदार कमाई की है। ओपनिंग वीकेंड में फिल्म 34.31 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है। यूएसए और कनाडा में फिल्म $ 2,345,486, यूएई और जीसीसी में फिल्म $ 1,058,470, यूके में फिल्म $ 340,211, ऑस्ट्रेलिया में फिल्म A$ 438,863, न्यूजीलैंड और फीजी में- NZ$ 125,000, सिंगापुर में- S$ 200,197 कमाई कर चुकी है।

जोया अख्तर की फिल्म गली बॉय से पहले ‘दिल धड़कने दो’ का लाइफ टाइम कलेक्शन 76.88 करोड़ रुपए रह चुका है। वहीं तरण आदर्श के मुताबिक ‘गली बॉय’ फिल्म ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ के लाइफ टाइम कलेक्शन ( 90.27 करोड़) को भी पार कर जाएगी। करण जौहर ने इस फिल्म की सक्सेस के चलते अपनी खुशी को इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए शेयर किया। करण ने अपने पोस्ट में लिखा- ‘जब पैशन रंग दिखाता है, जब आपका सपना और बड़ा बन कर आपको जगाता है, जब आपका रैप सॉलिट एक्सप्रेशन के साथ सामने आता है। जब आप एक कहानी बताते हैं जिसमें सबकुछ बयां होता है…तब इस तरह की फिल्म मॉर्डन टाइम का मास्टरपीस बनकर उभरती है।’

जोया को मुबारकबाद देते हुए करण आगे लिखते हैं- ‘वह बहुत धीमे से जगजाहिर करती हैं कि उनके पिटारे में बहुत कुछ हैं- खास तरह की ट्रिक। ऐसे में #अपनाटाइमआएगा आपका मूलमंत्र बन जाएगा और आप उसपर नाचने लगेंगे। यह किसी मैजिक की तरह काम करेगा।’ आलिया के बारे में करण कहते हैं- ‘आलिया तुम कमाल हो धमाल हो। सफीना फिल्म में खास तरह का मोड़ लाती है।’

और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें

Live Blog

Highlights

    11:56 (IST)20 Feb 2019
    आलिया की अदाकारी ले गई दर्शकों का दिल

    इस फिल्म को देखकर दर्शक काफी इंप्रेस हैं। रणवीर सिंह के परफॉर्मेंस को लेकर खास तौर पर काफी चर्चा हो रही है। वहीं आलिया की डायलॉग डिलीवरी भी फिल्म में कमाल की है। ऐसे में आलिया अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल ले गई हैं।

    10:59 (IST)20 Feb 2019
    फैनटैस्टिक है रणवीर आलिया की गली बॉय, मिले हैं इतने स्टार्स

    तरण आदर्श ने अपने रिव्यू में फिल्म को 4 स्टार रेटिंग्स दिए हैं। फिल्म की तारीफ करते हुए वनवर्ड रिव्यू में फिल्म को फैनटैस्टिक कहा गया है।

    10:27 (IST)20 Feb 2019
    रणवीर की अदाकारी और रैप की कलाकारी का चला जादू

    दर्शकों को बेहद पसंद आ रही रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की ये फिल्म। खास तौर पर आलिया की अदाकारी को काफी सराहा जा रहा है। वहीं रणवीर की अदाकारी और उनकी रैप करने की कलाकारी को भी फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं।

    10:25 (IST)20 Feb 2019
    इतना कमा चुकी रणवीर की गली बॉय

    फिल्म गली बॉय मुंबई सर्किल में भी धमाकेदार कमाई कर रही है। गुरुवार को फिल्म ने 19.40 करोड़ रुपए कमाए थे। शुक्रवार को फिल्म ने 13.10 करोड़ रुपए की कमाई की। शनिवार को फिल्म ने 18.65 करोड़ रुपए कमाए। रविवार को फिल्म ने 21.30 करोड़ रुपए की कमाई की। सोमवार को फिल्म ने 8.65 करोड़ रुपए बटोरे। ऐसे में फिल्म 81.10 करोड़ रुपए कमा चुकी है।

    shows a solid hold on Mon [Day 5]... Expectedly, metros are driving the biz... Should hit ₹ cr on Thu [Day 8]... Mumbai circuit is the front runner [terrific]... Thu 19.40 cr, Fri 13.10 cr, Sat 18.65 cr, Sun 21.30 cr, Mon 8.65 cr. Total: ₹ 81.10 cr. India biz.