Gulabo Sitabo Trailer Release, Amazon Prime Video: आयुष्मान खुराना और अमिताभ बच्चन की डिजिटल फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर हल्की फुल्की कॉमेडी से भरपूर है। ट्रेलर के मुताबिक आयुष्मान खुराना फिल्म में एक किराएदार की भूमिका में है, जो कई सालों से एक बूढ़े व्यक्ति की हवेली में अपनी पत्नी के साथ रह रहा है। हवेली के मालिक हैं अमिताभ बच्चन। अब मालिक चाहता है कि जल्द से जल्द किराएदार उनकी हवेली का कमरा खाली कर के निकल जाएं।
लेकिन किराएदार है ढीठ किस्म का। जो कहता है कि वह यहां से नहीं जाएगा। मकानमालिक और किराएदार के बीच अब ठन जाती है कि कौन निकलता है औऱ कौन जाता है। मामला कोर्ट कचहरी तक पहुंच जाता है। इस बीच मकानमालिक कहता है कि ये आदमी तो दीमक की तरह मेरी हवेली से चिपक गया है। वहीं किराएदार यानी कि आयुष्मान खुराना मकान मालिक बने अमिताभ से कहते हैं कि तुम्हारा भी कोई वारिस नहीं है और मेरा भी बाप नहीं है तो मुझे गोद ले लो, देखें ये मजेदार फिल्म का ट्रेलर यहां:-
फिल्म के डायरेक्टर हैं Shoojit Sircar , स्टोरी स्क्रीन प्ले औऱ डायलॉग लिखे हैं जूही चतुर्वेदी ने। फिल्म को प्रोड्यूस किया है रॉनी लहरी और शील कुमार ने। यह फिल्म कॉमेडी से भरपूर है जो कि एक फैमिली एंटरटेनिंग फिल्म है। ऐसे में आप इस फिल्म को अपने परिवार सहित बैठ कर भरपूर मजा उठा सकते हैं।
इस फिल्म डायरेक्टर शूजीत सरकार का कहना है कि, ‘इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना के साथ काम करने का अनुभव बेमिसाल रहा है। फिल्म गुलाबो सिताबो एक हल्की फुल्की लेकिन विचित्र सी कॉमेडी है जिसे पूरा परिवार एक साथ बैठकर देख सकता है। मुझे खुशी है कि पूरी दुनिया ये फिल्म एक साथ अपने अपने घरों में बैठे-बैठे देख सकेगी।’