मिस इंडिया के खिताब से लेकर राजनीति के गलियारों में अपनी छाप छोड़ चुकीं गुल पनाग इन दिनों अपनी वेब सीरीज ‘गुड बैड गर्ल’ को लेकर चर्चा में हैं। इस सीरीज में वह वकील का किरदार निभा रही हैं। गुल पनाग ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की। उन्होंने बॉलीवुड में अपना करियर 2003 में फिल्म ‘धूप’ से शुरु किया था। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में दावा किया है कि फिल्म इंडस्ट्री के बहुत से लोग अगले कुछ सालों में राजनीति में सक्रिय होंगे। गुल पनाग के मुताबिक कंगना रनौत और तापसी पन्नू दो ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो राजनीति में जगह बना सकती हैं।

कंगना और तापसी ज्वाइन कर सकती हैं राजनीति

हाल ही में ई-टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में गुल पनाग ने कहा कि मैं कई अभिनेताओं को राजनीति में एंट्री करते देख सकती हूं और कंगना यकीनन इसका हिस्सा होंगी। उन्होंने आगे कहा कि मैं किसी लड़के को साहस के साथ आगे बढ़ते हुए नहीं देख रही हूं। लेकिन इन दो महिलाओं को लेकर मेरा कहना ​​है कि उनमें राजनीति में जाने लायक गुण हैं।

‘कंगना की हर बात से सहमत नहीं’

गुल पनाग ने आगे कहा कि मैं कंगना की हर बात से सहमत नहीं हूं। वास्तव में, मैं उनकी बातों से बहुत असहमत हूं लेकिन कंगना और तापसी में वह बात है। इसलिए मुझे हैरानी नहीं होगी अगर दोनों राजनीति में कदम रखती हैं तो।

गुल पनाग प्लेन उड़ाने में भी हैं माहिर

बता दें कि गुल पनाग ने साल 1999 में मिस इंडिया और मिस ब्यूटीफुल का खिताब अपने नाम किया। गुल, अपनी खूबसूरत स्माईल के लिए मिस ब्यूटीफुल स्माइल का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं। एक्ट्रेस को फिल्मों के अलावा बाइक चलाने और जहाज उड़ाने का भी शौक है। गुल पनाग एक सर्टिफाइड पायलट हैं। उन्हें कॉमर्शियल पायलट का लाइसेंस मिल चुका है।

अभिनेत्री ने साल 2011 में अपने बचपन के पायलट दोस्त ऋषि अटारी से शादी की थी। यह शादी काफी चर्चा में रही। क्योंकि गुल की विदाई बुलेट पर हुई थीं। वहीं, बात अगर अभिनेत्री के राजनीतिक करियर की करें तो उन्हें आदमी पार्टी ने चंडीगढ़ संसदीय सीट से चुनाव मैदान में उतारा था। लेकिन एक्ट्रेस को बीजेपी की किरण खेर से हार का सामना करना पड़ा था।

इन फिल्मों में नजर आ चुकीं हैं एक्ट्रेस

बता दें कि गुल पनाग जुर्म, डोर, नोरमा सिक्स फीट अंडर, हैलो, स्ट्रेट और रण जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकीं हैं। उन्होंने हिंदी फिल्मों के अलावा पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है। एक्ट्रेस आखरी बार वेब सीरीज 420 आईपीसी में नजर आई थीं।