Gul Makai Trailer Release: मलाला यूसुफजेई की बायोपिक गुल मकई का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस ट्रेलर को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं और पॉजिटिव रिस्पॉन्स दे रहे हैं। इस फिल्म के ट्रेलर को टिकटॉक (TikTok) फेम जन्नत जुबैर भी जमकर प्रमोट कर रही हैं। फिल्म गुल मकई के पोस्टर भी सामने आए थे जिसमें एक्ट्रेस मीर शेख के हाथ में एक जलता घर दिखाई देता है।
ऐसे ही एक अन्य पोस्टर को लेकर जन्नत भी फिल्म का प्रमोशन करती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस जन्नत का यह फिल्म के प्रमोशन के लिए एक वीडियो है जिसमें वह कह रही हैं ‘वन चाइल्ड वन टीचर वन बुक एंड वन पेन। कैन चेंज द वर्ल्ड, आईएम जन्नत आईएम मलाला’
जन्नत ने इसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है, जिसे देख कर ज्यादातर लोग यूट्यूब पर फिल्म गुल मकई का ट्रेलर देखने पहुंच रहे हैं। ट्रेलर के कमेंट सेक्शन में भी जन्नत के फैंस कहते नजर आ रहे हैं- ‘कौन कौन जन्नत के पोस्ट को देख कर यहां आया है।’आजम खान के निर्देशन में बनी फिल्म में अतुल कुलकर्णी और दिव्या दत्ता भी हैं। रीम शेख फिल्म मेम मलाला के किरदार में हैं और दिव्या और अतुल उनके पेरेंट्स की भूमिका में हैं।
फिल्म तालिबान के डर को स्वीकार न करने वाली मलाला की है। तालिबान के खिलाफ अकेले आवाज उठाने वालीं नॉबेल पुरस्कार विजेता मलाला के जीवन को यहां बारीकी से दिखाने की कोशिश की गई है। फिल्म के ढाई मिनट के ट्रेलर में घाटी की खूबसूरती को बम धमाके औऱ डर के साएं में बदलते दिखाया जाता है।
पाकिस्तान की स्वात वैली में मुद्दा बनाया जाता है कि लड़कियों को पढ़ने नहीं भेजा जाएगा। ऐसे में तालिबान के मिलिटेंट्स स्वात वैली के लोगों को डराने धमकाने समय समय पर आते हैं। इस बीच कई लोगों को मारा जाता है।
