ग्रेट ग्रांड मस्ती का फर्स्ट लुक गुरुवार (26 जून) को जारी हो गया है। रितेश देशमुख, आफताब शिवदासनी और विवेक ओबरॉय अभिनीत मूवी का ट्रेलर भी गुरुवार को ही रिलीज किया जाएगा। रितेश ने अपनी मूवी के फर्स्ट लुक से अपने फैंस को रूबरू कराने के लिए ट्विटर का सहारा लिया।

रितेश ने ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए लिखा है, ‘This time MASTI becomes GREATER and GRANDER! Let the fun begin. First look #GreatGrandMastiToday’

इसके बाद रितेश ने फिल्म के दूसरे लुक की तस्वीर पोस्ट की। इस तस्वीर के साथ रितेश ने लिखा, ‘मस्ती का भूत सब पे चढेगा।’

मस्ती मूवी साल 2004 में रिलीज हुई थी। यह हिंदी सिनेमा की पहली अडल्ट कॉमेडी मूवी थी। इस मूवी के रिलीज होने के नौ साल बाद ग्रांड मस्ती बनाई गई थी।

इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म को अशोक ठकेरिया ने प्रोड्यूस किया है। मूवी में उर्वशी रौतेला ने लीड एक्ट्रेस की भूमिका निभाई है। इनके साथ ही फिल्म में मिश्ती, सोनल चौहान, पूजा चोपड़ा ने भी अभिनय किया है। बालाजी मोशन्स पिक्चर्स के बैनर तले बनी मूवी 22 जुलाई को रिलीज होगी।