OTT Adda: पिछले साल 2024 में एक इंडोनेशियाई साइक्लॉजिकल हॉरर फिल्म रिलीज हुई जिसने रिलीज होते ही चर्चा बटोर ली। ये फिल्म अब ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म का निर्देशन जोको अनवर ने किया है फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है। फिल्म में फरादिना मुफ्ती, रेजा रहाडियन , क्रिस्टीन हकीम और स्लैमेट रहार्डजो अहम रोल में हैं। यह फिल्म इतनी शानदार है कि इसे 2024 के इंडोनेशियाई फ़िल्म महोत्सव में बेस्ट फ़िल्म सहित 17 नॉमिनेशन मिले और ये इकलौती ऐसी फिल्म थी जिसे इतने नॉमिनेशन मिले।
क्या है फिल्म Psychological Horror Thriller Movie Grave Torture की कहानी?
फिल्म की शुरुआत भाई-बहनों, सीता और आदिल से होती है, जो अपने माता-पिता के साथ एक छोटी सी बेकरी में रहते हैं। उनके माता-पिता एक आत्मघाती बम विस्फोट में मारे जाते हैं, और दोनों भाई-बहन का जीवन बदल जाता हैं। इस ट्रैजडी के बाद सीता और आदिल को बोर्डिंग स्कूल में भेज दिया जाता है, जहाँ वे अपने माता-पिता के निधन के दुख से बाहर निकलने की कोशिश करते हैं। इसके बाद सीता एक ऐसे रास्ते निकल पड़ती है जहां से वापसी संभव नहीं और ये सफर भी ऐसा जो बेहद डरावना है। उसकी इस खतरनाक और जुनूनी यात्रा में क्या होता है वो आपको फिल्म देखकर पता चलेगा।
Grave Torture IMDb Rating
इस साइक्लॉजिकल हॉरर थ्रिलर फिल्म को आईएमडीबी पर 6.2 रेटिंग मिली है और ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। अगर आप एक बहुत ही डरावनी और लेटेस्ट हॉरर फिल्म देखना चाहते हैं तो आप ये फिल्म जरूर देखिए।