एक्टर गोविंदा और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक के बीच एक बार फिर से खुलकर तकरार देखने को मिल रही है। शो द कपिल शर्मा शो में गोविंदा के आने की आहट से ही कृष्णा ने शो के उस एपिसोड में काम करने से कपिल को साफ मना कर दिया था। अब कृष्णा की इस बात का मामी सुनीता ने जवाब दिया है। गोविंदा की पत्नी सुनीता ने कहा- ‘मैं इस बारे में कुछ कह नहीं पा रही हूं कि कृष्णा अभिषेक ने ऐसा कहा और हमारी वजह से शो के एपिसोड में ही आने से मना कर दिया। उसने कहा दोनो पार्टीज स्टेज शेयर नहीं करना चाहतीं?’
ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में सुनीता ने गोविंदा के एक स्टेटमेंट को भी दोहराया, उन्होंने कहा, ‘गोविंदा ने कहा था- ‘हम सम्मानजनक दूरी बनाए रखना चाहते हैं, लेकिन बात उस लेवल तक आ पहुंची है जहां मुझे इस मुद्दे को हल करने की आवश्यकता महसूस होती है।’ सुनीता ने आगे कहा- हम जब भी शो पर नजर आए हैं, वो कुछ न कुछ मीडिया में हमेशा कहता है। इससे उसे पब्लिसिटी मिलती है। उसके बगैर भी तो हमारा शो हिट होता ही है और ये वाला भी होगा।’
सुनीता ने यह भी दावा किया कि कृष्ण का टैलेंट उनके मामा के नाम का उपयोग करने तक ही सीमित है। सुनीता ने कहा- ‘क्या वो इतना समर्थ नहीं है कि अपने मामा का नाम इस्तेमाल किए बगैर शो को हिट करा सके?’ उन्होंने आगे कहा- ‘ऐसा कभी हो ही नहीं पाएगा। 3 साल पहले मैंने कहा था कि जब तक मैं जिंदा हूं ये मामला नहीं सुलट सकेगा। आप ऐसे बदतमीजी नहीं कर सकते। आपको इतनी लिबर्टी के साथ फैमिली के नाम पर ये सब नहीं कर सकते। ये मामला ऐसा है कि जो कभी नहीं सुलझेगा। मुझे जिंदगी में उसकी शक्ल ही नहीं देखनी।’
गोविंदा ने भी एक स्टेटमेंट दिया था- ‘पब्लिक में इस बारे में बात करना मुझे बहुत बुरा लगता है। लेकिन अब पानी सिर से ऊपर जा पहुंचा है, तो सच बाहर आएगा ही। मैंने रिपोर्ट्स पढ़ीं जो कृष्णा ने कहा कि वह टीवी पर परफॉर्म नहीं करेगा, क्योंकि मुझे शो पर इनवाइट किया गया था। उसने हमारे रिलेशनशिप को लेकर भी काफी सारी बातें कहीं। उनके बयान में कई अपमानजनक टिप्पणियां थीं और बिना सोचे समझे कही गई थीं।’