कपिल शर्मा ने कलर्स का साथ तो छोड़ दिया है। लेकिन लगता है कि वो अपने कॉम्पिटीटर शो ‘कॉमेडी नाइट्स लाइव’ से पंगे लेने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। जी हां ऐसा इसलिए क्योंकि जल्द ही आपको कपिल के शो में कृष्णा के मामा बतौर गेस्ट नजर आने वाले हैं। खबर है कि कपिल के आने वाले एपिसोड में द डायनैमिक गोविंदा आने वाले हैं। अब अगर ‘मामा’ किसी राइवल के शो में जाकर मस्ती करेंगे तो ‘भांजे’ को तो बुरा लगेगा ही। लेकिन यह पहली बार नहीं है जब इन दोनों शो में टक्कर की बात सामने आई हो।

 

भांजे के कॉम्पिटीटर के शो पर आने वाले हैं गोविंदा
भांजे के कॉम्पिटीटर के शो पर आने वाले हैं गोविंदा

इससे पहले कलर्स पर आने वाले ‘कॉमेडी नाइट्स लाइव’ के जज मीका सिंह कपिल शर्मा के शो पर आए थे। मीका के कपिल के शो में जाने पर भी अच्छा बवाल हुआ था। चैनल ने मीका को शो से बाहर कर दिया था। अब एक बार फिर कपिल ने कृष्णा को चिढ़ाने की तैयारी कर ली है। देखना ये होगा कि इस पर कृष्णा किस तरह रिएक्ट करेंगे।

 

जब कपिल के शो पर पहुंचे थे मीका
जब कपिल के शो पर पहुंचे थे मीका

 

 

‘Shorgul’ में काम करने को लेकर जिमी शेरगिल के खिलाफ फतवा, यूपी में नहीं कर सकेंगे शूटिंग