बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा की तरह ही उनकी पत्नी सुनीता आहूजा भी हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं। सुनीता भले ही एक्टिंग से दूर हो, लेकिन वह सोशल मीडिया पर हमेशा ही किसी न किसी वजह से खबरों में छाई रहती हैं।
अब हाल ही में सुनीता आहूजा उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए पहुंची थीं। जिसके बाद कई तसवीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हो गया कि जिससे विवाद शुरू हो गया है। दरअसल सुनीता महाकाल मंदिर के गर्भगृह में पर्स लेकर चली गईं। जबकि मंदिर में पर्स जैसी चीजों को ले जाना सख्त मना है। इसी पर बवाल मच गया है।
महाकाल के मंदिर में पर्स लेकर पहुंची सुनीता
दरअसल गोविंदा की पत्नी सुनीता अहूजा हाल ही में 15 मई को महाकाल मंदिर पहुंची थीं। इस दौरान की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं हैं, जिसके बाद से ही वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं।
इस दौरान सुनीता, महाकाल मंदिर के गर्भगृह में हैंडबैग लेकर गई थीं, जबकि इस मंदिर के अंदर किसी को भी पर्स या बैग आदि लेकर जाना सख्त मना है। हैरत की बात ये है कि सुनीता की इस बात पर मंदिर समिति के किसी भी सदस्य ने ध्यान नहीं दिया। जिसके बाद अब मंदिर की सुरक्षा पर भी कई सवाल उठाए जा रहे हैं और सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को लेकर काफी विवाद शुरू हो गया है।
अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
वायरल तस्वीरों में सुनीता आहूजा के साथ मंदिर के पंडित जी भी नजर आ रहे हैं। यह मामला संबंधित अधिकारियों तक भी पहुंच गया और खूब बवाल मचा हुआ है। मंदिर के व्यवस्थापक संदीप सोनी ने कहा कि बैग को अंदर कैसे ले जाने दिया गया, इस मामले में आगे की कार्रवाई सीसीटीवी फुटेज देखकर ही की जाएगी। संदीप ने आगे कहा कि मंदिर के बाहर एक सुरक्षा टीम तैनात थी, जिसे निर्देश दिया गया था कि मंदिर के अंदर किसी को भी बैग या पर्स लेकर न आने दिया जाए। गलती करने वाले अधिकारियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।