गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने पिछले साल कई इंटरव्यू दिए हैं जिनमें उन्होंने अपने पति और बच्चों के बारे में खुलकर बात की है। इन सबके दौरान, उन्होंने लगातार हिंट दिए कि वो एक यूट्यूब चैनल शुरू करने वाली हैं। सुनीता ने हाल ही में यूट्यूब पर अपना पहला व्लॉग शेयर किया हैं। जिसमें वो एक वाइन शॉप पर शराब की बोतल खरीदती नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि ये बोतल वो अपने लिए नहीं खरीद रही हैं। आइए बताते हैं कि वो शराब किसके लिए खरीद रही थीं।

दरअसल सुनीता ने अपने व्लॉग में दिखाया कि उन्होंने चंडीगढ़ के कुछ मंदिरों के दर्शन किए। जंगल जैसे इलाके में बसे महाकाली मंदिर के दर्शन करने के बाद, वो काल भैरव बाबा मंदिर के लिए रवाना हुईं और वहीं चढ़ाने के लिए सुनीता ने शराब की बोतलें भी खरीदी।

बोतल खरीदने के बाद सुनीता ने कहा, “ये बोतलें मेरे लिए नहीं, बाबा के लिए थीं। ये मत सोचना कि मैं ये अपने लिए खरीद रही हूं। ये दूसरे मंदिर के लिए हैं और मैं इन्हें वहीं प्रार्थना के रूप में चढ़ाऊंगी।” फिर उन्होंने मजाक में कहा, “सब सोचेंगे हम ही बेवड़ी हैं। वे सोच रहे होंगे कि मैं पी रही हूं, लेकिन ये मेरे लिए नहीं, भगवान के लिए है।”

उन्होंने अपने दर्शकों को मंदिर के दर्शन कराए और मंदिर में मदिरा का भोग लगाया। फिर उन्होंने पुजारी और उनके बेटे से पूछा कि मंदिर में मदिरा क्यों चढ़ाई जाती है, तो उन्होंने बताया, “क्योंकि बाबा इसे पीकर सभी दुष्ट राक्षसों का नाश कर देते थे।”

इसी वीडियो में, सुनीता एक और मंदिर गईं, जहां उन्होंने बताया कि जब वो कम उम्र में गोविंदा से प्यार करने लगीं, तो उन्होंने पहली बार गोविंदा की पत्नी बनने के लिए प्रार्थना की थी। उन दिनों को याद करते हुए वो रो पड़ीं और बताया कि देवी ने उन्हें एक सफल पति और दो प्यारे बच्चों का आशीर्वाद दिया। सुनीता ने ये भी बताया कि कैसे दुनिया गोविंदा के साथ उनके रिश्ते को लेकर ‘बकवास’ फैला रही है और अपना खुद का यूट्यूब चैनल शुरू करने का उनका इरादा इस भ्रम को दूर करना है।