गोविंदा और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक के बीच लंबे समय से मनमुटाव चल रहा है। दोनों परिवारों में कई सालों से बातचीत बंद है। हालांकि कृष्णा ने कई इंटरव्यू में मामा-मामी तक अपने दिल की बात पहुंचाने और माफी मांगने की कोशिश की, लेकिन कुछ ठीक नहीं हो सका। हाल ही में टाइम आउट विद अंकित पॉडकास्ट में बातचीत करते हुए गोविंदा की पत्नी सुनीता ने एक बार फिर अपनी नाराजगी जाहिर की है।
उनकी हंसी और बिंदास अंदाज को देख होस्ट ने उन्हें कहा कि वो कपिल शर्मा शो में अर्चना पूरन सिंह को टक्कर दे सकती हैं। इस पर उन्होंने कहा कि कोई उन्हें रखता ही नहीं है। उन्होंने ये भी बताया कि कपिल एक बार उनके सामने शो का ऑफर रख चुके हैं, लेकिन कृष्णा के कारण इस शो का हिस्सा नहीं बनना चाहती हैं।
कृष्णा शो का हिस्सा न होते तो इस बारे में सोचतीं सुनीता
सुनीता ने कहा, “कपिल ने मुझे बोली थी ये बात, बोलता है इनको (अर्चना पूरन सिंह) को हटाकर न आपको बैठाना चाहिए। मैंने कहा हटा तो कम से कम यार।” होस्ट ने पूछा कि अगर उन्हें कपिल शर्मा के शो का ऑफर आया तो क्या वो करेंगी? इस पर सुनीता ने कहा, “कृष्णा से मेरा नहीं जमता है, कश्मीरा-कृष्णा के साथ। करती मैं अगर वो लोग नहीं होते तो करती। वो कपिल के साथ है न इसलिए, वरना मैं बहुत खुशी से ये शो करती।”
कृष्णा और कश्मीर संग खराब हुए रिश्तों पर सुनीता ने कहा, “मेरी लाइफ का एक उसूल है कि मैं अगर एक बार किसी को छोड़ दूं न, फिर अगर भगवान भी मेरे पास आएगा तो मैं उस इंसान को माफ नहीं कर सकती।” सुनीता ने बताया कि वो अपनी सगी बहन से किसी बात को लेकर खफा हुईं और 15 साल से उनके साथ बातचीत बंद है।
कृष्णा ने भी दिया रिएक्शन
मामी के बयान पर कृष्णा अभिषेक का भी रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने कहा, “मैं उनसे बहुत प्यार करता हूं, मामी ने हमेशा मुझे अपने बच्चे की तरह प्यार किया और मेरे लिए बहुत कुछ किया है। उन्हें मुझपर गुस्सा होने का पूरा हक है। मुझे पता है वो गुस्से में ये सब बोल रही हैं और कुछ भी नहीं है। मैं उन्हें मना लूंगा।”